तेज प्रताप यादव के आदेश पर नाचने वाले सिपाही के खिलाफ पुलिस ने लिया एक्शन

By Desk
On
तेज प्रताप यादव के आदेश पर नाचने वाले सिपाही के खिलाफ पुलिस ने लिया एक्शन

होली के दिन लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और बिहार सरकार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव का एक वीडियो वायरल हुआ. होली के दिन उन्होंने वर्दी में खड़े अपने जिस अंगरक्षक सिपाही दीपक को डांस करने के लिए कहा अब उसको पटना पुलिस अधीक्षक कार्यालय ने हटा दिया है. पुलिस ने इस पर संज्ञान लेते हुए वर्दी में डांस करने वाले पुलिसकर्मी को तेज प्रताप यादव की सुरक्षा से हटा दिया है. साथ ही बॉडीगार्ड को लाइन क्लोज भी कर दिया गया है.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय,पटना ने प्रेस रिलीज में कहा, सोशल मीडिया में वायरल विधायक तेज प्रताप यादव के कहने पर बॉडीगार्ड दीपक कुमार के डांस और इनके आम स्थान पर वर्दी में डांस करने की बात संज्ञान में आने पर अंगरक्षक सिपाही दीपक कुमार को पुलिस केंद्र, क्लौज कर उनकी जगह पर दूसरे सिपाही को अंगरक्षक में प्रतिनियुक्त करने का आदेश दिया गया है.

अन्य खबरें  यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी

होली पर वीडियो हुआ था वायरल
होली के मौके पर आरजेडी के नेता तेज प्रताप यादव ने अपने आवास पर होली के मौके पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान वर्दी में खड़े अपने अंगरक्षक दीपक का नाम लेते हुए उन्हें डांस करने के लिए कहा. तेज प्रताप यादव ने गाना गया और अपने गाने पर उन्हें डांस करने के लिए कहा. इसी के साथ उन्हें धमकी दी कि अगर वो ऐसा नहीं करते हैं तो उन्हें सस्पेंड तक करवा देंगे.

अन्य खबरें  संभल में होली को लेकर मस्जिदों को तिरपालों से ढंकने का काम शुरू

तेज प्रताप ने दी सफाई
इस वीडियो के सामने आने के बाद इस पर विवाद छिड़ गया और बाकी राजनीतिक पार्टियों ने आरजेडी पर हमला करना शुरू कर दिया. इस मामले को लेकर तेज प्रताप ने भी प्रतिक्रिया की थी. उन्होंने कहा था कि होली के पर्व को बीजेपी और आरएसएस ने नफरत का नया रंग दे दिया. पुलिस वाले भाई हो या कोई विरोधी दल के नेता सबसे भाईचारे और उत्साह के साथ बुरा न मानो होली पर्व मनाने पर भी सियासत करना यही इनका धर्म बन चुका है. देश की जनता जल्द इनको सबक सिखाएगी.

अन्य खबरें  रोहित शर्मा की मुरीद हुईं कांग्रेस नेता शमा मोहम्मद, कभी बॉडी का बनाया था मजाक

बीजेपी ने किया हमला
तेज प्रताप के इस वीडियो को लेकर उन पर सियासी हमले हुए. बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा था, जैसा बाप वैसा बेटा. पहले, पिता तत्कालीन मुख्यमंत्री के रूप में कानून को अपने इशारों पर नचाते थे और बिहार को जंगल राज में बदल देते थे. अब बेटा सत्ता से बाहर होने के बावजूद धमकी और दबाव के माध्यम से कानून और कानून के रक्षकों को अपने इशारों पर नचाने की कोशिश करता है.

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

Latest News

“औरंगजेब की कब्र की सुरक्षा बढ़ाई गई, SRPF तैनात; प्रशासन को किस बात का है डर?” “औरंगजेब की कब्र की सुरक्षा बढ़ाई गई, SRPF तैनात; प्रशासन को किस बात का है डर?”
महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजी नगर जिले में औरंगजेब की कब्र है, जिसे विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) की ओर से खत्म...
“शराब के नशे में स्कूल में घुसा गुंडा, क्लास में घुसकर टीचरों को पीटा”
भगवंत मान अगले 5 साल और कार्यकाल पूरा करेंगे”
संभल की जामा मस्जिद में रंगाई-पुताई का कार्य प्रारंभ, कल ASI टीम ने लिया 2 घंटे का जायजा
तेज प्रताप यादव के आदेश पर नाचने वाले सिपाही के खिलाफ पुलिस ने लिया एक्शन
“कनाडा की कार्नी सरकार में मंत्री बनीं अनीता आनंद और कमल खेड़ा: एक विज्ञान तो दूसरा हेल्थ क्षेत्र से”
“गडकरी ने मुस्लिमों के कामों पर की चर्चा, बोले- चाय की टपरी, पान का ठेला ठीक है, लेकिन भविष्य क्या?”