हत्या के मामले में कोर्ट ने महिला सहित दो को सुनाई फांसी की सजा

By Desk
On
  हत्या के मामले में कोर्ट ने महिला सहित दो को सुनाई फांसी की सजा

मैनपुरी । उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले के करहल क्षेत्र में एक युवक की हत्या के मामले में न्यायालय ने बड़ा फैसला सुनाया है। इस मामले में दोषी पाए जाने पर महिला मनु और अभय उर्फ भूरा को फांसी की सजा सुनाई गई है।

मनु पर आरोप है कि उसने न केवल युवक की हत्या की साज‍िश रची, बल्कि इसके पहले कई लोगों का वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल भी किया था। यह मामला पुलिस की जांच के बाद सामने आया था, जिसमें आरोपी महिला मनु और अभय उर्फ भूरा के खिलाफ ठोस सबूत मिले।

अन्य खबरें  मायावती के मुस्लिमों वाले बयान पर शिवपाल ने कहा- उन्हें चिंता करनी चाहिए,

यह फैसला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है, क्योंकि इसमें एक महिला भी शामिल है, जो पहले से ही आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त थीं। ऐसे में न्यायालय ने इस मामले में सख्ती दिखाई और दोनों आरोपियों को कड़ी सजा दी।

अन्य खबरें  काशी विश्वनाथ मंदिर में आज महिलाओं के लिए विशेष व्यवस्था

एडीजीसी राकेश कुमार गुप्ता ने इस फैसले की सराहना करते हुए कहा कि यह समाज में एक सख्त संदेश भेजेगा। उन्होंने कहा कि यह घटना 2024 में थाना करहल में पंजीकृत हुई थी, जब अज्ञात अवस्था में एक युवक का शव तालाब के किनारे मिला था। इसके बाद, मृतक के पुत्र ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। विवेचना के दौरान, तीन अभियुक्तों के नाम सामने आए, जिनमें से महिला आरोपी मनु, अभय उर्फ भूरा और एक अन्‍य शामिल था।

अन्य खबरें  झुग्गी झोपड़ियों में लगी भीषण आग, कई झोपड़ियां जलकर राख

एडीजीसी राकेश कुमार गुप्ता ने बताया कि न्यायालय में पेश किए गए साक्ष्यों और वीडियो के आधार पर मनु और अभय उर्फ भूरा को दोषी ठहराया गया। मनु के बारे में पता चला था कि वह लोगों को ब्लैकमेल करने का काम करती थी। वह वीडियो बनाकर धमकी देती थी और पैसे की वसूली करती थी। विवेचना के दौरान, मृतक का वीडियो भी उसके मोबाइल से बरामद हुआ, जिसमें हत्या की घटना को दिखाया गया था।

गुप्ता ने कहा कि इस मामले की विवेचना में पुलिस की भूमिका सराहनीय रही है, खासकर एएसपी भाटी की मेहनत के कारण महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाए गए। उन्होंने कहा, "इस केस में न्यायालय ने यह साबित कर दिया कि समाज में ऐसे अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं है, जो अपने स्वार्थ की खातिर दूसरों को प्रताड़ित करते हैं। अपर जिला न्यायाधीश जहन पाल सिंह के द्वारा दिया गया यह फैसला न केवल दोषियों के लिए एक सख्त सजा है, बल्कि यह समाज में एक संदेश भी देता है कि ऐसी घटनाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

Latest News