शाहरुख खान को धमकी मामले में रायपुर से एक अधिवक्ता को गिरफ्तार किया

By Desk
On
   शाहरुख खान को धमकी मामले में रायपुर से एक अधिवक्ता को गिरफ्तार किया

बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान को पिछले सप्ताह जान से मारने की धमकी दिए जाने के मामले में मुंबई पुलिस ने मंगलवार को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक अधिवक्ता को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

रायपुर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने बताया कि मुंबई पुलिस ने आज सुबह रायपुर पुलिस को सूचित किया कि उन्होंने शाहरुख खान को धमकी भरे कॉल से संबंधित अपनी जांच के तहत यहां पंडरी पुलिस थाना क्षेत्र से फैजान खान को गिरफ्तार किया है।

अन्य खबरें  सैफ अली खान का हमलावर शहजाद, ड्राइविंग लाइसेंस से खुलासा

सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार शाहरुख खान को धमकी भरा कॉल फैजान के नाम से पंजीकृत फोन नंबर से किया गया था। मुंबई पुलिस ने सात नवंबर को मामले की जांच के दौरान रायपुर का दौरा किया था और फैजान खान को पूछताछ के लिए बुलाया था।

अन्य खबरें  करीना कपूर को दोषी ठहराने वालों को बेवकूफ बताया,

उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान फैजान ने पुलिस को बताया था कि उसका फोन खो गया था और उसने इस संबंध में दो नवंबर को यहां खमारडीह पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। 

अन्य खबरें  5 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा गयाआरोपी शहजाद

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News