शिमला में वाहनों की बेतरतीब पार्किंग से लग रहा यातायात जाम

By Desk
On
  शिमला में वाहनों की बेतरतीब पार्किंग से लग रहा यातायात जाम

शिमला । राजधानी शिमला में यातायात जाम सिरदर्द बन गया है। सुबह और शाम जाम से स्कूली बच्चों और आम जनता को परेशानी झेलनी पड़ रही है। आरकेएमवी से भराड़ी सड़क पर वाहनों की बेतरतीब पार्किंग की वजह से लोगों को घंटों जाम से जूझना पड़ रहा हैं। यहां तक कि पैदल चलने वाले लोगों को भी पैदल चलना मुश्किल हो रहा है। बुधवार को भी यहां यातायात जाम का ऐसा ही आलम देखा गया।

स्थानीय व्यक्ति सुभाष ठाकुर ने बताया कि इस सड़क पर हर रोज लोग यहां सड़क पर गाड़ियां खड़ी कर देते हैं जिस वजह से जाम लग जाता हैं। स्कूल की बसें यहां से गुजरती है जो जाम में फंसी रहती हैं। स्कूल के बच्चे जाम की वजह से प्रताड़ित हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि वह स्वयं कई बार ट्रैफिक पुलिस को जाम के बारे में अवगत करवाते हैं उसके बाद जाम खुल पाता है। लेकिन दोबारा यही स्थिति देखने को मिल रही है।

अन्य खबरें  UP पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के रिजल्ट को लेकर आई बड़ी अपडेट

वहीं भराड़ी स्थित एक निजी स्कूल के शिक्षक जय गौतम ने कहा कि जाम के कारण स्कूल के बच्चों को सबसे ज्यादा परेशानी झेलनी पड़ती हैं। इस बारे में कई बार पुलिस प्रशासन को अवगत करवाया गया। शिकायत भी दी गई लेकिन कोई कार्यवाही नहीं होती हैं। यहां स्कूल में शोधी, टूटू और कई किलोमीटर दूर से बच्चे आते है जो शाम को सात बजे तक घर पहुंच पाते हैं जिससे बच्चे ओर अभिभावक दोनों परेशान हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि वैसे तो यह सड़क वन वे है लेकिन इसमें दोनों तरफ गाड़ियां पार्क की जाती है जिस वजह से जाम लगता हैं।

अन्य खबरें  कोलकाता में फिर हादसा : खड़े कंटेनर से टकराई पूल कार, एक छात्रा सहित दो घायल

जाम में फंसे एचआरटीसी बस के ड्राइवर ने बताया कि इस सड़क पर हर रोज जाम लगता है। बस को यहां से निकालना मुश्किल हो जाता हैं। पुलिस को कई बार शिकायत दी गई है लेकिन जाम की समस्या का कोई हल नहीं निकल पाया हैं।

अन्य खबरें  ईडी पश्चिम बंगाल और झारखंड में 17 जगहों पर कर रही छापेमारी

दरअसल ऑकलैंड से भराड़ी सड़क मार्ग पर भी यही स्थिति देखने को मिलती है हालांकि सड़क को चौड़ा कर दिया गया है लेकिन इस मार्ग पर भी सड़क के किनारे गाड़ियां पार्क की गई होती हैं जिससे ट्रैफिक जाम लगता हैं। उन्होंने कहा कि उनके अलावा अनेक लोगों ने भराड़ी के पास स्थायी रूप से यातायात व्यवस्था को बनाने की मांग कर चुके है, लेकिन अब तक इसका निराकरण नहीं हो पा रहा है।

गौरतलब है कि शिमला वासियों के लिए लंबे समय से सड़क जाम एक प्रमुख ज्वलंत समस्या बनी हुई है। आम से लेकर खास तक इससे परेशान रहते हैं। लचर यातायात व्यवस्था, सिकुड़ती सड़कें एवं वाहनों के बढ़ते बोझ के आगे यहां ट्रैफिक व्यवस्था आए दिन लड़खड़ाती रहती है। यही कारण है कि वीआइपी से लेकर आम तक की गाड़ी को यहां अक्सर दो-चार होना पड़ता है। शहर के कई ऐसे इलाके हैं जहां अक्सर जाम की समस्या बनी रहती है।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News

 अठारह नवम्बर से गणेश पूजन से होगा कार्यक्रमों का आगाज अठारह नवम्बर से गणेश पूजन से होगा कार्यक्रमों का आगाज
जयपुर । नगर निगम ग्रेटर की ओर से अठारह नवम्बर से जयपुर स्थापना दिवस के 297 वर्ष पूरे होने के...
केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल बीकानेर में करेंगे 180 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण
नामी कंपनी में इंवेस्ट के नाम पर युवक से 24.68 लाख की ठगी
चार साै कैडेट्स ने 0.2 एमएम गन से किया अभ्यास
एरिया मजिस्ट्रेट के थप्पड़ मारने की घटना से अलवर के कर्मचारियों में आक्रोश
25वां पोलो सीजन 27 नवंबर से 30 दिसम्बर तक
राजस्थान के टोंक में एसडीएम को थप्पड़ मारने वाला निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा गिरफ्तार