मझवां विधानसभा के चंदईपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभा 15 नवम्बर को

By Desk
On
 मझवां विधानसभा के चंदईपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभा 15 नवम्बर को

मीरजापुर । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनपद आगमन एवं प्रस्तावित जनसभा कार्यक्रम को लेकर सुगम यातायात व्यवस्था के लिए रूट डायवर्जन किया जाएगा। मुख्यमंत्री 15 नवम्बर को मझवां विधानसभा क्षेत्र के चंदईपुर में एनडीए उम्मीदवार सुचिस्मिता मौर्या के समर्थन में एक सप्ताह में दूसरी बार जनसभा को संबोधित करेंगे।

यातायात प्रभारी ने बताया कि शहर क्षेत्र में भारी वाहनों का प्रवेश 15 नवम्बर को सुबह छह बजे कार्यक्रम समाप्ति तक वर्जित रहेगा। कार्यक्रम में प्रतिभाग करने आ रही सभी प्रकार की बसों को एनएच-135 हाईवे-मार्ग से होते हुए अमोई ग्राम की तरफ से सभास्थल की तरफ मार्ग दिया जाएगा। इन बसों को डीआईजी मोड़ तिराहा से डीआईजी कैम्प कार्यालय की तरफ से सभास्थल की तरफ जाने की अनुमति नहीं होगी। जनसभा में प्रतिभाग करने आए सामान्य चार पहिया वाहनों को अमोई ग्राम की तरफ से सभास्थल की तरफ जाने की अनुमति होगी।

अन्य खबरें  झुग्गी झोपड़ियों में लगी भीषण आग, कई झोपड़ियां जलकर राख

वीआईपी पासयुक्त चार पहिया वाहनों को डीआईजी कैम्प कार्यालय की तरफ से सभास्थल की ओर जाने की अनुमति होगी। बथुआ तिराहे से समोगरा बाईपास तक सभी प्रकार की बसों व सामान्य चार व तीन पहिया वाहनों का आवागमन अवरुद्ध रहेगा। बथुआ तिराहा से समोगरा की तरफ जाने वाले वाहनों को वाया राबर्ट्सगंज, बरकछा होते हुए समोगरा बाईपास की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।

अन्य खबरें  तालाब किनारे मिला 2 वर्षीय बच्ची का शव, परिजनों में कोहराम

इसी प्रकार समोगरा बाईपास से बथुआ तिराहा की तरफ जाने वाली सभी प्रकार के वाहनों को वाया बरकछा, मुहकोचवा, राबर्ट्सगंज तिराहा होकर बथुआ तिराहा की तरफ डायवर्ट किया जाएगा। बथुआ तिराहा से डीआईजी तिराहे की तरफ व समोगरा बाईपास से डीआईजी तिराहे की तरफ केवल जनसभा में प्रतिभाग करने आ रहे वीआईपी व पुलिस प्रशासन के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के वाहनों को ही आवागमन की अनुमति होगी। यातायात प्रभारी ने आम जनमानस से अपील किया कि यातायात सुगम बनाने में सहयोग प्रदान करें।

अन्य खबरें  30 लाख की 20 टन प्रतिबंधित खैर लकड़ी जब्त,

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News

रिज़र्व पुलिस लाइन पर होली स्नेह मिलन समारोह आयोजित रिज़र्व पुलिस लाइन पर होली स्नेह मिलन समारोह आयोजित
जयपुर, 15 मार्च। जयपुर पुलिस ने शनिवार को रिज़र्व पुलिस लाइन चांदपोल पर हर बार की तरह इस बार भी...
उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी श्री आनंद कृष्ण बिहारी जी में आयोजित भजन संध्या में हुई सम्मिलित।
CM सैनी ने विधानसभा में किया ऐलान, वक्फ बोर्ड की कब्जे वाली जमीनों की होगी जांच..
CM रेखा दिल्लीवालों का दिल जीतने में सफल, पूरा करेंगी एक और वादा..
मोदी की एक झलक पाने को आतुर…मॉरीशस में PM के लिए उमड़ी भीड़..
गैंगस्टर में जमानत तो जेल से रिहाई का रास्ता होगा साफ, एक साल में दर्ज हुए थे नौ मुकदमे..
Hindoli Assembly Election Results 2023