रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव : दोपहर एक बजे तक 28.37 प्रतिशत हुआ मतदान

By Desk
On
   रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव : दोपहर एक बजे तक 28.37 प्रतिशत हुआ मतदान

रायपुर । रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के लिए सुबह सात बजे से मतदान जारी है। मतदान केन्द्रों के बाहर मतदाताओं कि लंबी-लंबी देखने को मिल रही है। पुरुषों की तुलना में महिला मतदाताओं का उत्साह देखने को मिल रहा है। इस बीच निर्वाचन आयोग ने दोपहर 1 बजे तक के मतदान का आंकड़ा जारी कर दिया है। आयोग द्वारा जारी आंकड़े के मुताबिक़ अब तक दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में 28.37 प्रतिशत मतदान हो चुका है।

उल्‍लेखनीय है कि रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के लिए आज वोट डाले जा रहे हैं, जिसका परिणाम 23 नवंबर को जारी किया जाएगा। दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के आंकड़ों की बात करें तो क्षेत्र की दो लाख 71 हजार 169 मतदाता, जिनमें एक लाख 33 हजार 800 पुरुष और एक लाख 37 हजार 317 महिला मतदाताओं के साथ 52 तृतीय लिंग मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

अन्य खबरें  वन्य जीव संरक्षण पर नई चिंताओं पर पड़ी रोशनी

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News