बॉलीवुड में की थी धमाकेदार एंट्री, मॉडलिंग से शुरु किया था करियर

By Desk
On
 बॉलीवुड में की थी धमाकेदार एंट्री, मॉडलिंग से शुरु किया था करियर

बॉलीवुड के चॉकलेटी बॉय सिद्धार्थ मल्होत्रा आज 40 साल के हो चुके हैं। कम उम्र में ही दुबली-पतली फिजिक के साथ मॉडलिंग से करियर शुरू करने वाले सिद्धार्थ 15 साल के एक्टिंग करियर में अब तक कई सुपरहिट फिल्मों में नजर आ चुके हैं। अपनी पहली फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर के बाद से ही सिद्धार्थ लाखों लड़कियों के क्रश बन गए थे। कभी इनकी फीमेल फैंस इनके नाम पर तारे का नाम रजिस्टर करवाती हैं, तो कभी दर्जनों गिफ्ट्स भेजती हैं।

सिद्धार्थ मल्होत्रा का जन्म 16 जनवरी 1985 को रिटायर्ड नेवी ऑफिसर सुनील और रीमा के घर दिल्ली में हुआ था। उनको बचपन से ही एक्टिंग करने में रुचि थी। कहा जाता है कि जब भी बचपन में उनकी नाक से खून निकलता तो वो दर्द से ध्यान भटकाने के लिए बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन के डायलॉग की नकल उतारते थे। सिद्धार्थ ये सोचते थे कि वो एक एक्शन सीन कर रहे हैं, जिससे उन्हें चोट लगी है। शहीद भगत सिंह यूनिवर्सिटी दिल्ली से ग्रेजुएशन के बाद सिद्धार्थ ने मॉडलिंग इंडस्ट्री में कदम रखा था। मॉडलिंग में कदम रखते ही सिद्धार्थ ने द मैनहंट पैजेंट और द ग्लैडरेग्स मेगा मॉडल का खिताब जीता था।

अन्य खबरें  टाइगर की तरह चलकर अस्पताल पहुंचे थे सैफ अली खान, डॉक्टर का बयान

इस प्रतिभाशाली अभिनेता ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अपने दमदार अभिनय के दम पर एक अलग पहचान कायम की है। उन्होंने बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक बेहतरीन फिल्मों में काम किया है। सिद्धार्थ मल्होत्रा अपनी मेहनत और काबिलियत से ही करियर के ऊंचे पायदान पर पहुंचे हैं। अभिनेता लग्जरी लाइफ जीने के लिए भी चर्चा में रहते हैं  ग्रेजुएशन के बाद उन्होंने मॉडलिंग करने का फैसला किया। बताया जाता है कि शुरुआत में सिद्धार्थ ने अपने निजी खर्चों के लिए मॉडलिंग शुरू की थी, लेकिन बाद में उन्होंने लंबे समय तक मॉडलिंग की दुनिया में जलवा दिखाया।

अन्य खबरें  अंधेरे और मुक्ति की रोमांचक कहानी लेकर आ रहे हैं जयदीप अहलावत

टीवी शो में पहली बार किया था अभिनय

अन्य खबरें  Akshay Kumar ने अपने करियर के उतार-चढ़ाव के बारे में बात की

सिद्धार्थ मल्होत्रा को 2009 में टीवी शो धरती का वीर योद्धा पृथ्वीराज चौहान में जयचंद का एक छोटा सा रोल मिला। इस शो के बाद सिद्धार्थ ने अनुभव सिन्हा की फिल्म के लिए ऑडीशन दिया था। इस फिल्म में उन्हें तीन लीड्स में से एक रोल मिला था। फिल्म का कॉन्ट्रैक्ट मिलने के बाद प्रोडक्शन ने उन्हें मुंबई में एक घर दिया और सैलेरी भी थी। 6 महीनों तक सिद्धार्थ उस घर में रहे, लेकिन फिर अनुभव सिन्हा की फिल्म ठंडे बस्ते में चली गई और उन्हें वो घर छोड़ना पड़ा।

तीन दिनों तक चला था ऑडिशन

स्टुडेंट ऑफ द ईयर फिल्म के लिए दो लड़कों और एक लड़की के फ्रेश चेहरे की तलाश में थे। सिद्धार्थ ने इस सुनहरे मौके को हाथ से नहीं जाने दिया और ऑडिशन के लिए पहुंच गए। तीन दिनों तक सिद्धार्थ का ऑडिशन लेकर उन्हें साइन कर लिया गया। स्टारकिड्स आलिया भट्ट और वरुण धवन ने भी सिद्धार्थ के साथ इसी फिल्म से इंडस्ट्री में कदम रखा था। फिल्म क्रिटिक का अनुमान था कि बड़ी स्टारकास्टिंग न होने पर फिल्म अच्छा कलेक्शन नहीं कर सकेगी, लेकिन इसने पहले दिन ही 7 करोड़ का बिजनेस कर सबको हैरान कर दिया था। फिल्म ने 109 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था। फिल्म के लिए सिड को फिल्मफेयर अवॉर्ड के लिए बेस्ट डेब्यू मेल केटेगरी में नॉमिनेशन मिला था।

सिद्धार्थ की कुल संपति

वे लग्जरी लाइफ जीते हैं। खबरों के अनुसार, सिद्धार्थ 75 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति के मालिक हैं। उनके पास मुंबई के पाली हिल इलाके में लग्जरी बैचलर पैड है। अभिनेता होने के साथ ही सिद्धार्थ मॉडल भी हैं। उनकी महीने की कमाई 50 लाख से ज्यादा है और सालाना 6 करोड़ रुपये तक कमा लेते हैं। सिद्धार्थ को बाइक और लग्जरी कारों का भी शौक है, उनके पास हार्ले डेविडसन अमेरिकन कंपनी की 14 लाख रुपये की बाइक और रेंज रोवर, एसयूवी, मर्सिडीज बेंज एमएल 350 जैसी सुविधाजनक कारें हैं। उनकी नेटवर्थ लगभग 85 करोड़ रुपये है।

 

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News