सीएम फडणवीस का आया पहला बयान, जानें क्या कहा?
महाराष्ट्र के सीएम देवेन्द्र फडणवीस का बड़ा बयान सामने आया है। फडणवीस ने कहा कि पुलिस ने आपको इस संबंध में सारी जानकारी दे दी है। ये किस तरह का हमला है, इसके पीछे असल में क्या है और हमले के पीछे क्या मंशा थी ये सब आपके सामने है। शहर के बांद्रा इलाके में अभिनेता सैफ अली खान पर बीती रात उनके घर के अंदर चाकू से हमला करने वाले अज्ञात घुसपैठिए की सीसीटीवी फुटेज पुलिस को मिल गई है और घटना की जांच के लिए 10 टीम गठित की गई हैं।
पुलिस के एक अधिकारी ने प्रारंभिक जांच के हवाले से बताया कि घुसपैठिए ने सतगुरु शरण नामक इमारत में 12वीं मंजिल पर स्थित अभिनेता के फ्लैट में जबरदस्ती प्रवेश नहीं किया, बल्कि संभवत: रात में किसी समय वह चुपचाप घर में घुसा था। अधिकारियों ने कहा कि रात करीब ढाई बजे हुई इस घटना के बाद हमलावर ने भागने के लिए सीढ़ियों का सहारा लिया। पुलिस सूत्रों ने कहा कि उसकी सीसीटीवी फुटेज छठी मंजिल की मिली है। शुरू में घटना को लेकर शोर मचाने वाली खान की घरेलू सहायिका को हाथापाई के दौरान चाकू से मामूली चोट लग गई। बाद में, वह हत्या के कथित प्रयास और अवैध घुसपैठ की शिकायत दर्ज कराने के लिए थाने पहुंची।
विपक्षी नेताओं ने बृहस्पतिवार को कहा कि बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर एक घुसपैठिए द्वारा चाकू से हमला करने की घटना बताती है कि राज्य में मशहूर हस्तियां भी सुरक्षित नहीं हैं और मुख्यमंत्री एवं गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस कानून-व्यवस्था बनाए रखने में विफल रहे हैं। खान पर हमले के बारे में पूछे जाने पर पवार ने पुणे के बारामती में संवाददाताओं से कहा, ‘‘इससे (खान पर हमले से) पता चलता है कि महाराष्ट्र में कानून-व्यवस्था की स्थिति खराब हो रही है। हाल ही में इसी इलाके में एक व्यक्ति की हत्या हुई थी और अब यह घटना हुई है। ये सभी चीजें चिंताजनक हैं।
Comment List