कार्यकाल बढ़ने पर सीएम भजन लाल शर्मा का आभार व्यक्त
भरतपुर। जिले के सभी सरपंचों ने आज सीएम भजन लाल शर्मा के घर के बाहर आतिशबाजी की, सभी सरपंच कार्यकाल बढ़ने की खुशी मना रहे थे। सरपंचों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाई और सीएम का आभार व्यक्त किया। इस दौरान सरपंचों ने कहा कि अब उन्हें ग्राम पंचायतों के विकास के लिए और 1 साल का समय मिल गया है। जो जल्द ही धरातल पर दिखाई देगा।
सरपंच प्रतिनिधि मोहन रारह ने बताया कि सीएम भजन लाल शर्मा द्बारा राजस्थान के सभी ग्राम पंचायत के सरपंच और वार्ड पंच का कार्यकाल बढ़ाकर एतिहासिक सौगात दी है। आज जिलेभर के सरपंच सीएम भजन लाल शर्मा के जवाहर नगर स्थित मकान पर इकट्ठे हुए हैं। सभी सरपंचों ने आतिशबाजी कर और मिठाई बांटकर सीएम का आभार व्यक्त किया है। सीएम भजन लाल का यह फैसला जनहित के फैसला है।
वर्तमान में पंचायत समिति के पुनर्गठन का काम चल रहा है। सरपंच और वार्ड पंच का कार्यकाल बढ़ाया जाना जरूरी था। इसलिए राजस्थान सरकार ने बहुत अच्छा जनहित में निर्णय लिया है। इस निर्णय के बाद ग्राम पंचायतों का चहुमुखी विकास होगा। राजस्थान और केंद्र सरकार के द्बारा योजनाओं की राशि दी जाती है उनका विकास भी धरातल पर देखने को मिलेगा।
Comment List