अगस्त में 16 दिनों के लिए बैंक रहेंगे बंद, देखें RBI हॉलिडे लिस्ट

Banks will remain closed for 16 
days in August, see RBI holiday list

अगस्त 2025 में अगर आप बैंक का कोई जरूरी काम करने की योजना बना रहे हैं, तो पहले जान लें कि इस महीने कई त्योहारों और रविवार-शनिवार की छुट्टियों की वजह से बैंक कई दिन बंद रहेंगे।

इस बार अगस्त में राष्ट्रीय और स्थानीय त्योहारों की वजह से बैंकों की छुट्टियां काफी ज्यादा हैं !

स्वतंत्रता दिवस, रक्षाबंधन, जन्माष्टमी और गणेश चतुर्थी जैसे बड़े त्योहारों के साथ-साथ हर रविवार और दूसरा-चौथा शनिवार भी बैंकों की छुट्टियों में शामिल हैं. इन सबको मिलाकर कई राज्यों में बैंक आधे महीने तक बंद रह सकते हैं. इसलिए बेहतर होगा कि आप अपने जरूरी बैंक काम पहले ही निपटा लें, ताकि बाद में परेशानी न हो.

अगस्त में इन दिनों पर बैंक रहेंगे बंद

3 अगस्त को रविवार होने की वजह से सारे देश में बैंक बंद होंगे, लेकिन त्रिपुरा में इस दिन केर पूजा की छुट्टी भी होगी !
8 अगस्त को सिक्किम और ओडिशा में तेंडोंग लो रुम फात के कारण बैंक बंद रहेंगे !
9 अगस्त को उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में रक्षाबंधन की छुट्टी होगी !
13 अगस्त को मणिपुर में देशभक्ति दिवस के मौके पर बैंक बंद रहेंगे !
15 अगस्त को पूरे देश में स्वतंत्रता दिवस की छुट्टी होगी !
16 अगस्त को जन्माष्टमी और पारसी नववर्ष की वजह से गुजरात और महाराष्ट्र में भी बैंक बंद रहेंगे !
26 अगस्त को कर्नाटक और केरल में गणेश चतुर्थी की छुट्टी होगी !
27 अगस्त को आंध्र प्रदेश, गोवा, गुजरात, महाराष्ट्र, पंजाब, ओडिशा, सिक्किम, तमिलनाडु और तेलंगाना में गणेश चतुर्थी का दूसरा दिन मनाया जाएगा !
इसके बाद 28 अगस्त को ओडिशा, पंजाब और सिक्किम में नुआखाई की छुट्टी होगी !
इनके अलावा, 10 और 23 अगस्त को दूसरा और चौथा शनिवार होने की वजह से पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे !
साथ ही, हर रविवार यानी 3, 10, 17, 24 और 31 अगस्त को भी बैंकों में काम नहीं होगा !

abhay