Shakti Stambh Foundation was established
on 15 August 2011.
शक्ति स्तंभ फाउंडेशन की स्थापना 15 अगस्त 2011 को की गई थी, शक्ति स्तंभ फाउंडेशन एक सामाजिक संगठन है। इसकी स्थापना “राष्ट्र के प्रति समर्पण” के जुनून और “समृद्ध राष्ट्र” की दृष्टि से की गई थी।
यह संगठन एक धार्मिक तथा सामाजिक संगठन है जिसकी शुरुआत संगठन के संस्थापक तथा अध्यक्ष अभय सिंह चौहान के मार्गदर्शन से की थी।
शक्ति स्तंभ फाउंडेशन समाज सेवा के साथ-साथ धर्म कार्य करने में भी हमेशा अग्रेसर रही है।
कोरोना महामारी के दौरान शक्ति स्तंभ फाउंडेशन
2020 में आई कोरोना जैसी महामारी में शक्ति स्तंभ फाउंडेशन के अध्यक्ष अभय सिंह चौहान सहित सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने अपने जान की परवाह न करते हुए समाज सेवा के लिए कोरोना जैसे महामारी के बीच दिन रात जनता की सेवा की ,कोरोना महामारी के समय में शक्ति स्तंभ फाउंडेशन द्वारा लॉकडाउन के समय में गरीब जनता को रोजाना अन्नधान्य का वितरण किया गया है हर गांव हर बस्ती जाकर लोगों के घर तक फाउंडेशन के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने अनाज का वितरण किया है, कोराना जैसी भयंकर महामारी के समय जहां रिश्तेदारों ने भी डेड बॉडी को हाथ लगाने से मना कर दिया वहां फाउंडेशन के स्वयंसेवकों ने समाज के प्रति अपना पूर्ण समर्पण देते हुए ज़रूरतमंदों को मदद पहुंचाई !

















