Guru Purnima program organized at
Prajapati Brahmakumari Divine
University, Journalist Colony
गुरु पूर्णिमा पर प्रजापति ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय पत्रकार कॉलोनी मानसरोवर जयपुर में ब्रह्मा कुमारी लीला दीदी द्वारा गुरु पूर्णिमा कार्यक्रम का आयोजन किया गया ,इसमें परमपिता परमात्मा ब्रह्मा बाबा और शिव बाबा की साथ में गुरु पूर्णिमा का त्यौहार मनाया इसमें बहुत संख्या में से ब्रह्मा कुमार और कुमारियों और भाई बहनों ने भाग लिया और सब मिलकर एक साथ गुरु पूर्णिमा मनाया इस अवसर एक बहन ने पत्रकार कॉलोनी मानसरोवर जयपुर सेंटर के लिए सभी भाई बहनों के लिए एक वॉटर कुलर ठंडा पानी पीने के लिए एक वॉटर कुलर दिया और दीदी उन्हें बहुत धन्यवाद दिया ,
इसमें दीदी ने संदेश दिया कि सब को गुरु पूर्णिमा अवसर पर दक्षिण रूप में अपने जो भी गलत बुराइयां है या क्रोध विकार जो भी आपके अंदर है वह परमात्मा शिव बाबा को एक गुरु दक्षिण के रूप में देवे और अपने मन बुद्धि संस्कार को एकांत में रहकर परमपिता परमात्मा से बुद्धि लगाए और विकारों से मुक्ति पाए और अन्य ने आत्माएं भाई-बहन को भी संदेश दे कि परमात्मा धरती पर आ चुके हैं अतः ज्यादा से ज्यादा अपने निकटम सेंटर पर भाई बहनों को लावे और परमपिता परमात्मा शिव बाबा का सबको परिचय देवे !

















