चार गुटों में बंटी कांग्रेस,पलड़ा किसका भारी ?
(अभय सिंह चौहान)
राजस्थान कांग्रेस में इन दोनों पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उप मुख्यमंत्री तथा कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट की सक्रियता ने हलचल बढ़ा दी है वहीं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली की दिल्ली में बढ़ी सक्रियता भी चर्चा का विषय बनी हुई है सूत्रों की मानें तो इस समय राजस्थान कांग्रेस चार गुटों में बंटी हुई है जिसमें गहलोत और पायलट कि इन दिनों बढ़ी सक्रियता से आने वाले दिनों में बड़ा फेरबदल होने की संभावनाएं जतायी जा रही है अभी हाल ही में स्वर्गीय राजेश पायलट की पुण्यतिथि पर हुए कार्यक्रम में पायलेट द्वारा गहलोत को आमंत्रित किये जाने को लेकर भी क़यास लगाए जा रहे हैं कि दिल्ली आलाकमान ने पायलट को कोई बड़ी ज़िम्मेदारी राजस्थान में दिए जाने के संकेत दिए हैं वही गहलोत अपनी सक्रियता से आलाकमान पर लगातार दबाव बनाए हुए हैं राहुल गांधी के जन्मदिन पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और टीकाराम जूली की भी दिल्ली में सक्रियता बहुत कुछ कह रही है साथ ही सुखविंदर सिंह रंधावा के घर हुई बैठक ने भी कांग्रेसियों के कान खड़े कर दिये है , चार गुटों में बटी कांग्रेस में अब किसका पलड़ा भारी होगा ये आलाकमान तय करेगा लेकिन गहलोत को नज़र अंदाज करना दिल्ली दरबार को मुश्किल में डाल सकता है,उम्मीद है राजस्थान कांग्रेस में सब कुछ ठीक ठाक रहेगा !

















