हिन्दी का विरोध, हिन्दुस्तान का विरोध है:-अनिल विज

Opposition to Hindi is opposition 
to Hindustan” – Anil Vij

भाजपा राष्ट्रवादी पार्टी, GST से देश को मिल रहा विकास का लाभ, AAP को बताया भ्रष्टाचार की जननी

गौरव शर्मा / चंडीगढ़: हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि “जो लोग हिन्दी का विरोध करते हैं, वे हिन्दुस्तान का विरोध करते हैं, क्योंकि हिन्दी हिन्दुस्तान की मातृभाषा है।” विज ने यह बयान महाराष्ट्र में भाषा विवाद पर पूछे गए सवाल के जवाब में दिया। उन्होंने कहा कि हिन्दी देश के संघीय ढांचे को जोड़ने वाला सूत्र है, और इसका विरोध करना देश की एकता को चोट पहुंचाना है।

विज ने आगे कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक राष्ट्रवादी पार्टी है, जिसने कभी भी धर्म और जाति की राजनीति नहीं की। समाजवादी पार्टी नेताओं द्वारा भाजपा पर लगाए गए आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए विज ने कहा कि ये लोग भाजपा का असली चरित्र नहीं जानते। उन्होंने कहा, “भाजपा पूरे देश के लिए काम करने वाली पार्टी है, न कि किसी धर्म या जाति के लिए।”

*GST पर विपक्ष के आरोपों को किया खारिज*

GST को लेकर राहुल गांधी के “आर्थिक अन्याय का हथियार” वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए अनिल विज ने कहा कि GST में लगातार बढ़ोतरी इस बात का संकेत है कि देश तरक्की कर रहा है। उन्होंने कहा, “लोगों की खरीद क्षमता बढ़ रही है, व्यापार बढ़ रहा है, रोजगार मिल रहा है, तभी तो GST बढ़ रहा है। इसका बढ़ना विकास का प्रतीक है।”

*AAP पर कड़ा हमला, केजरीवाल को बताया ‘नीचे ही रहने लायक’*

आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल पर तीखा हमला बोलते हुए अनिल विज ने कहा कि AAP ने राजनीति को गंदा करने का काम किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि आप पार्टी ने सरकार के पैसे से लोगों को लालच देकर वोट खरीदने की परंपरा शुरू की, और अब पार्टी के कई मंत्री और नेता जेलों में बंद हैं। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा, “केजरीवाल जी ऊपर-नीचे की बात करते हैं, तो ईश्वर करे आप हमेशा नीचे ही रहो।”

उन्होंने दो टूक कहा कि आम आदमी पार्टी की जमीन खिसक चुकी है और “AAP अब धरातल में ही जाएगी, ऊपर आने का सवाल ही नहीं उठता।”

abhay