खनौरी बॉर्डर पर पुलिस की कार्रवाई जारी, SSP सरताज सिंह ने कहा,

By Desk
On
    खनौरी बॉर्डर पर पुलिस की कार्रवाई जारी, SSP सरताज सिंह ने कहा,

चंडीगढ़ । खनौरी बॉर्डर पर पुलिस की कड़ी कार्रवाई जारी है, जहां पंजाब पुलिस किसानों द्वारा रोड पर लगाए गए कंक्रीट के बैरिकेड्स हटाया जा रहा है।
इस संबंध में खनौरी बॉर्डर पर संगरूर के एसएसपी सरताज सिंह ने आईएएनएस को बताया कि यहां पर रोड बंद करने के लिए जितने भी ट्रैक्टर-टॉली और बैरिकेड्स लगाए गए हैं, उन्हें हटाया जाएगा। इससे पहले रात में यहां पर मौजूद लोगों को हिरासत में लिया गया था। हमने 200 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया है।

उन्होंने कहा कि तंबुओं और बैरिकेड्स को हटाकर हाइवे को पूरी तरह से खाली कराया जाएगा। इसके लिए ऑपरेशन क्लीन चलाया जा रहा है। पुलिस प्रशासन की कोशिश रही कि किसानों के किसी भी सामान को नुकसान नहीं पहुंचाया जाए। उन्होंने लोगों से अपील की कि किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें। सभी किसानों से बात की गई है। सभी को समझाया जा रहा है और कुछ किसान घर की ओर लौट गए हैं।

अन्य खबरें  नए सिरे से CBI जांच की याचिका खारिज,

बता दें कि अलर्ट मोड पर तैनात पंजाब पुलिस ने तंबुओं के अंदर रखे सामान को बाहर निकाल दिया है और इस दौरान इंटरनेट की सुविधा भी बंद कर दी गई है। इसके अलावा, खनौरी बॉर्डर पर किसी को भी किसानों के तंबुओं के पास जाने की इजाजत नहीं दी जा रही है।

अन्य खबरें  भारत-न्यूजीलैंड संबंध को मजबूत बनाने पर सहमत

कुछ किसान अपने ट्रैक्टर-ट्रॉलियों के साथ खनौरी बॉर्डर से अपने-अपने गांव की ओर लौट रहे हैं, जबकि पुलिस की सख्त निगरानी जारी है। इस समय इलाके में तनाव बना हुआ है, और पुलिस स्थिति को पूरी तरह से नियंत्रित करने के प्रयास में जुटी हुई है। 

अन्य खबरें  पूर्व सीएम भूपेश बघेल के ठिकानों पर सीबीआई की रेड,

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News