150 नए पुलिस वाहनों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना...

By Desk
On
  150 नए पुलिस वाहनों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना...

जयपुर । मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गुरूवार को राजस्थान दिवस कार्यक्रम श्रृंखला के तहत जवाहर सर्किल पर आयोजित कार्यक्रम ‘सुरक्षा एवं सुगमता का संकल्प समारोह’ से 150 नए पुलिस वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

राज्य सरकार प्रदेश में कानून-व्यवस्था को और मजबूत बनाने की दिशा में निरंतर काम कर रही है। इसके लिए पुलिस बल को तमाम आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इसी क्रम में पुलिस बल में शामिल हुए इन नए वाहनों से राज्य में आमजन के लिए सुरक्षा तंत्र को मजबूती मिलेगी।

अन्य खबरें  केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गड़करी से मुलाकात

मुख्यमंत्री ने पुलिसकर्मियों का किया हौसला अफजाई

अन्य खबरें  नवरात्र की धूम, श्रद्धालुओं ने की मां दुर्गा की पूजा-अर्चना

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने पुलिसकर्मियों से मिलकर उनका हौसला अफजाई किया। उन्होंने प्रत्येक पुलिसकर्मी से व्यक्तिशः मुलाकात कर कुशलक्षेम पूछी। इस दौरान शर्मा ने पुलिस बेण्ड सहित सभी पुलिस बल के साथ सामूहिक फोटो भी खिंचवाई। पुलिस कार्मिकों का मुख्यमंत्री द्वारा हौसला अफजाई करने पर मनोबल बढ़ा तथा वे बेहद उत्साहित नजर आए।

अन्य खबरें  कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ जी चित्तौड़गढ़ एवं उदयपुर प्रवास पर

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News