अखिलेश के बयान पर गरमाई राजनीति, BJP बोली- यह सनातन का अपमान

By Desk
On
  अखिलेश के बयान पर गरमाई राजनीति, BJP बोली- यह सनातन का अपमान

अखिलेश यादव ने गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के गौशालाओं पर ध्यान देने की तुलना अपनी पार्टी के परफ्यूम पार्कों पर जोर देने से करके राजनीतिक तूफान खड़ा कर दिया। उन्होंने कहा कि भाजपा को दुर्गंध पसंद है क्योंकि वह गौशालाएँ बनाती है, जबकि सपा को सुगंध पसंद है, इसलिए उसने परफ्यूम पार्क विकसित किए हैं। उनके इस बयान की भाजपा ने तीखी आलोचना की है और उन पर हिंदू मान्यताओं का अपमान करने का आरोप लगाया है।

भाजपा प्रवक्ता प्रेम शुक्ला ने कहा कि गाय पालने वाले परिवार में जन्म लेने के बाद भी अखिलेश यादव को गौशालाओं से दुर्गंध आ रही है। मुलायम सिंह यादव का कोई इत्र का कारोबार नहीं था। वह खुद गौपालक थे। अखिलेश यादव ने जिस तरह से गौशालाओं से दुर्गंध आने की बात कही है, वह उनके परिवार के खिलाफ देशद्रोह है। उनका परिवार उन्हें माफ नहीं करेगा। भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने कहा कि समाजवादी पार्टी, जो अब वोट बैंक के लिए 'समर्पितवादी पार्टी' बन गई है, लगातार हिंदू-सनातन संस्कृति का अपमान कर रही है। यह उनकी मानक संचालन प्रक्रिया बन गई है।

अन्य खबरें  600 यूनिट मुफ्त बिजली का वादा पूरा...

उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी भी गायों को बचाने की वकालत करते थे, क्या वह भी गलत थे? समाजवादी पार्टी को माफी मांगनी चाहिए। पहले उन्होंने राणा सांगा पर टिप्पणी करके देश के राष्ट्रवादियों का अपमान किया और अब वे हिंदू सनातन संस्कृति के अनुयायियों का अपमान कर रहे हैं। भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि इससे गायों और सनातन के प्रति उनकी नफरत का पता चलता है। भाजपा सांसद संबित पात्रा ने कहा कि एक तरफ अखिलेश यादव को गायों में दुर्गंध दिखती है, दूसरी तरफ राहुल गांधी के साथी कांग्रेस विधायक को दूसरे धर्मों पर खुलेआम हमला करने वाले संतों में बैल दिखते हैं... अगर आप भारत में रहकर सनातन का विरोध करते हैं, तो आपको भारत में राजनीति करना बंद कर देना चाहिए। 

अन्य खबरें अप्रवासियों के बालकनी-सड़क पर खड़े होने की मनाही, रद्द होंगे आधार कार्ड; मामला जान पुलिस हैरान

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

Latest News