वेडिंग प्लानिंग में बदलाव होने से वैश्विक स्तर पर मिलेगी नई पहचान : जीन ल्यूक बेन्हैम

By Desk
On
   वेडिंग प्लानिंग में बदलाव होने से वैश्विक स्तर पर मिलेगी नई पहचान : जीन ल्यूक बेन्हैम

जयपुर। राजस्थान ऐतिहासिक इमारतों की शाही विरासत के चलते दुनिया भर में वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में प्रसिद्ध है। अब बदलते दौर के साथ इस क्षेत्र में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) जैसी आधुनिक तकनीकों को अपनाकर और अधिक प्रभावशाली बनाया जा रहा है। इसी संदर्भ में बुधवार को जयपुर के आमेर स्थित, ब्यूना विस्टा लक्ज़री गार्डन स्पा रिसॉर्ट में एक्स्प्लोर, एनविज़िन और क्रिएट थीम पर आधारित 'फैमिलियराइजेशन ट्रिप 2025' कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पैनल डिस्कशन ‘राजस्थान वेडिंग इंडस्ट्री में एआई किस प्रकार सकारात्मक बदलाव ला रहा है’ पर वेडिंग और इवेंट इंडस्ट्री के विशेषज्ञ और इस आयोजन के मुख्य अतिथि और ब्यूना विस्टा लक्ज़री रिसॉर्ट के सीएमडी जीन ल्यूक बेन्हैम ने कहा, “राजस्थान में वेड्डिंग्स पहले से ही भव्य होती है, लेकिन एआई और डिजिटल टेक्नोलॉजी का समावेश उन्हें और अधिक भव्य और यादगार बना देगा। यह न केवल वेडिंग इंडस्ट्री के लिए फायदेमंद है बल्कि इससे पर्यटन उद्योग को भी एक नई दिशा मिलेगी।”

इस अवसर पर पार्थिप त्यागराजन, ने कहा कि, “आज एआई तकनीक से वेडिंग प्लानिंग अधिक व्यवस्थित और कुशल हो गई है। स्मार्ट एनालिटिक्स और डेटा-ड्रिवन प्लानिंग के माध्यम से इवेंट मैनेजमेंट पहले से कहीं अधिक आसान हो गया है और न केवल समय की बचत होती है बल्कि संसाधनों का अधिकतम उपयोग किया जा रहा है।”

अन्य खबरें पूर्ण भव्यता से मनाया जाए राजस्थान दिवस और गणगौर का त्यौहार- उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी

मारिशा पारीक ने बताया कि, “एआई की मदद से गेस्ट मैनेजमेंट अब पूरी तरह संचालित हो रहा है। एआई-पावर्ड चैटबॉट्स और स्मार्ट मैनेजमेंट टूल्स से आयोजकों को वास्तविक समय में इवेंट को ट्रैक और मैनेज करने में सहायता मिल रही है।”

अन्य खबरें  कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ जी चित्तौड़गढ़ एवं उदयपुर प्रवास पर

श्रीकांत कानोई ने कहा कि, “होटल और वेडिंग वेन्यू मैनेजमेंट में एआई के इस्तेमाल से मेहमानों को अधिक आरामदायक और शानदार अनुभव दिया जा रहा है। स्मार्ट बुकिंग, वर्चुअल वेन्यू टूर और ऑटोमेटेड वेडिंग प्लानिंग जैसी तकनीकों से इस उद्योग को नया स्वरूप मिल रहा है।”

अन्य खबरें  मोती डूंगरी में स्वर्ण मुकुट, खोले के हनुमानजी में कलश यात्रा,

योगेश लखानी ने डिजिटल प्रचार के क्षेत्र में एआई के योगदान पर कहा, “आज, सोशल मीडिया प्रमोशन और डिजिटल कैंपेन में एआई का प्रयोग तेजी से बढ़ रहा है। एआई एल्गोरिदम यह तय कर सकता है कि किस प्रकार का कंटेंट किस ऑडियंस को अधिक आकर्षित करेगा, जैसे आयोजनों को अधिक आकर्षक ब्रांडिंग में मदद मिल रही है।”

विजय अरोड़ा ने कहा कि, “राजस्थान रॉयल वेड्डिंग्स, वेन्यू और मान सम्मान के लिए जाना जाता है, लेकिन एआई टेक्नोलॉजी इसे एक ग्लोबल वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में और भी प्रतिष्ठित बना रही है। एआई-पावर्ड कस्टमाइजेशन टूल्स और वर्चुअल वेडिंग प्लानिंग से दूल्हा-दुल्हन अपने सपनों की वेडिंग को आसानी से प्लान कर रहे है।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

Latest News