सांसद दामोदर अग्रवाल की सपरिवार मुलाकात...

By Desk
On
   सांसद दामोदर अग्रवाल की सपरिवार मुलाकात...

भीलवाड़ा। भीलवाड़ा सांसद दामोदर अग्रवाल प्रधानमंत्री के आवास पर सपरिवार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ आमंत्रित रहे। सांसद प्रवक्ता विनोद झुरानी ने बताया कि नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री बनने से पहले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के एक कर्मठ कार्यकर्ता थे और संघ की गतिविधियों,कार्यशालाओं, प्रवास जैसे कार्यक्रमों में पूरी तरह से अपनी भागीदारी निभाते थे और मेवाड़ के मोदी दामोदर अग्रवाल भी अपने जीवन के प्रारंभ से ही राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ सक्रिय कार्यकर्ता रहे हैं।

संघ के कार्यक्रमों प्रवास और बैठकों में कई मौके ऐसे रहे हैं जिनमे नरेंद्र मोदी और दामोदर अग्रवाल साथ-साथ रहे हैं। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 1978 में तृतीय वर्ष प्रशिक्षण की 30 दिन की अवधि के दौरान मोदी और अग्रवाल एक साथ रहे हैं अर्थात एक ही कमरे में दोनों साथ रहते थे और वहीं से उनका एक दूसरे के प्रति आत्मीय जुड़ाव शुरू हुआ जो आज तक जारी है और यही कारण है कि मोदी का सांसद अग्रवाल पर आत्मीयता के साथ-साथ पूर्ण विश्वास भी है ।

अन्य खबरें  तेजाजी मंदिर में मूर्ति खंडित होने पर हंगामा,

पूर्ण विश्वास और आत्मीयता की झलक आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिल्ली स्थित आवास पर देखने को मिली जब मेवाड़ के मोदी सांसद दामोदर अग्रवाल अपने पूरे परिवार पत्नी पोतियो और नाते बेटे बहू, व पुत्री दामाद सहित उनसे भेंट की। नरेंद्र मोदी भी पूरी आत्मीयता के साथ अग्रवाल के पूरे परिवार से मिले तथा बच्चों के साथ तो घुल मिलकर चर्चा भी की। बच्चे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर अत्यंत थी खुश नजर आए तो पूरा परिवार मोदी से मिलकर भाव विभोर और खुश हो गया।

अन्य खबरें पिंक सिटी प्रेस क्लब चुनावों में मुकेश मीणा अध्यक्ष निर्वाचित

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

Latest News