अमरोहा में क्रिकेटर शमी के बहन-जीजा भी मजदूरों की लिस्ट में

By Desk
On
  अमरोहा में क्रिकेटर शमी के बहन-जीजा भी मजदूरों की लिस्ट में

अमरोहा । उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले के पलौला गांव में मनरेगा योजना में बड़ा घोटाला सामने आया है। यहां करोड़पति ग्राम प्रधान गुले आइशा ने अपने परिवार, रिश्तेदारों और चहेतों के नाम पर फर्जी जॉब कार्ड बनवाए। इनमें भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी की बहन शबीना और उनके पति गजनबी के नाम भी शामिल हैं।
इसके अलावा, वकील, एमबीबीएस छात्र, इंजीनियर और ठेकेदार जैसे लोग भी मनरेगा मजदूरों की लिस्ट में हैं, जिनके खातों में सरकारी पैसा भेजा जा रहा है। पलौला गांव जोया ब्लॉक में आता है। यहां मनरेगा के 657 जॉब कार्ड हैं, जिनमें से 150 एक्टिव हैं। लिस्ट में 473वें नंबर पर शबीना का नाम है।

रिकॉर्ड के मुताबिक, शबीना ने 2021 से 2024 तक 374 दिन मजदूरी की और उनके खाते में 70 हजार रुपये आए। शबीना ग्राम प्रधान की बहू हैं और अपने पति गजनबी के साथ जोया कस्बे में 20 लाख रुपये के फ्लैट में रहती हैं। उनके भाई शमी की संपत्ति 65 करोड़ रुपये बताई जाती है और उनके पास बीएमडब्ल्यू, ऑडी जैसी महंगी गाड़ियां हैं। वहीं, गजनबी के नाम भी जॉब कार्ड है, जिसके तहत उन्हें 66 हजार रुपये मिले।

अन्य खबरें “खत्म हुआ इंतजार! स्पेस स्टेशन पहुँची क्रू-10 टीम, सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर धरती पर लौटेंगे”

लिस्ट में प्रधान की बेटी नेहा का नाम भी है, जो शादी के बाद जोया में रहती है। इसके अलावा, प्रधान के पति शकील का भाई शहजर, जो अमरोहा में एग्रीकल्चर शॉप चलाता है, और ठेकेदार जुल्फिकार भी मजदूर बने हैं। जुल्फिकार का बेटा अजीम फैक्ट्री में इंजीनियर है, लेकिन वह भी मनरेगा लिस्ट में है।

अन्य खबरें NZ vs PAK: पावरप्ले में 28 बॉल पर नहीं बनाया रन, 4 बल्लेबाजों का सरेंडर

गांव वालों का कहना है कि प्रधान ने अपने बेटे, जो एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा है, सहित पूरे परिवार के कार्ड बनवाए और फर्जी तरीके से पैसा निकाला।

अन्य खबरें  मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या पर लगाया गया जुर्माना

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

Latest News