सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत व जिला जज प्रशांत जोशी ने किया डॉ. नरेश चौधरी को सम्मानित

By Desk
On
   सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत व जिला जज प्रशांत जोशी ने किया डॉ. नरेश चौधरी को सम्मानित

हरिद्वार । ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय के शरीर रचना विभागाध्यक्ष व इंडियन रेडक्रास के सचिव प्रोफेसर डॉ. नरेश चौधरी को सामाजिक कार्यों में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया है।

ऋषिकुल के पंडित मदन मोहन मालवीय सभागार में बार एसोसिएशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत एवं जिला जज प्रशांत जोशी ने डॉ. नरेश चौधरी को अपने मूल दायित्वों के साथ सामाजिक कार्यों में उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।

अन्य खबरें  पर्यटकों की कार खाई में गिरी, एक की मौत, एसडीआरएफ ने चार लोगों की बचाई जान

कार्यक्रम में मौजूद परिवार न्यायालय के जज शिवाकांत द्विवेदी, अपर जिला जज संजीव कुमार, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अविनाश कुमार श्रीवास्तव, सिविल जज सिमरनजीत कौर, बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष नमित शर्मा, सचिव सतीश चौहान, पूर्व मेयर मनोज गर्ग एवं लक्सर विधायक शहजाद ने डॉ नरेश चौधरी को बधाई दी।

अन्य खबरें  वर्ष के अंतिम दिन हरिद्वार पुलिस ने दोहराया नशामुक्त एवं सजग हरिद्वार का संकल्प

डॉ. नरेश चौधरी ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सम्मान से उन्हें अधिक कर्मठता से समर्पित होकर कार्य करने की प्रेरणा प्राप्त होती है। उन्होंने कहा कि अपने मूल दायित्वों के अतिरिक्त समाज सेवा के लिए चुनौती पूर्ण कार्य करने का जब भी अवसर मिलता है उसे सहर्ष स्वीकार कर समर्पित होकर उत्कृष्टता से पूर्ण करना उनके जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि और समाज से प्राप्त सम्मान सबसे बड़ी पूंजी है।

अन्य खबरें  सुखमणि साहब के पाठ व कीर्तन के साथ किया नए वर्ष का शुभारम्भ

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

Latest News