भाजपा सरकार विकास के रुके प्रोजेक्ट शीघ्र शुरू करे : गहलोत।    

On
भाजपा सरकार विकास के रुके प्रोजेक्ट शीघ्र शुरू करे : गहलोत।    

 जयपुर 4 जनवरी । पूर्व मुख्य मंत्री अशोक गहलोत ने एक्स श्योशल साइट पर पोस्ट कर कहा कि राजस्थान की भाजपा सरकार की नीतियां केवल और केवल कांग्रेस सरकार द्वारा शुरू किए विकास कार्यों को रोकने की है।उन्होंने कहा कि  पिछली भाजपा सरकार ने मेट्रो का काम अटकाकर प्रोजेक्ट का खर्च बढ़ाया और दूसरे फेज का काम बंदकर इसे राज्य सरकार के लिए वित्तीय रूप से नामुमकिन सा कर दिया।

 
पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि मानसरोवर से चांदपोल तक चलने वाली मेट्रो जयपुर की लाइफलाइन बनती जा रही है और जाम से बचने के लिए लोग अपनी गाड़ियां मेट्रो स्टेशन की पार्किंग में खड़ी कर मेट्रो ट्रेन से यात्रा को प्राथमिकता देने लगे हैं। 

अन्य खबरें  दौसा जिले में बाघ ने वन विभाग के वाहन पर हमला किया

उन्होंने कहा कि अब हमारी सरकार ने मेट्रो का एक नया रूट बनाकर काम शुरू किया जिससे पुराने जयपुर से ट्रांसपोर्ट नगर तक का ट्रेफिक कम हो सकेगा और यातायात आसान हो सकेगा। परन्तु भाजपा सरकार ने अपनी विकास विरोधी सोच के मुताबिक इस काम को भी रोक दिया है। 

अन्य खबरें  जहां पानी की धार बही, वहां जहरीली गैस के रिसाव, जमीन धंसने की आशंका

गहलोत ने कहा कि  काम अटकने से जनता को हो रही परेशानी के अलावा काम में देर से प्रोजेक्ट की लागत बढ़ेगी और सारा बोझ टैक्स देने वाली जनता पर ही पड़ेगा। मुख्यमंत्री भजन लाल को अविलंब  इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार कर प्रोजेक्ट्स को पूरा करना चाहिए जिससे जनता को इनका लाभ मिल सके।

अन्य खबरें मिस राजस्थान प्रतियोगिता-2024 में विजेता होने पर किया स्वागत !

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News