पालीताणा यात्रा के लिए फास्ट एक्सप्रेस ट्रेन की मांग
दौसा। सुमति कुशल सज्जन सेवा ट्रस्ट के त्रिलोकचन्द गोलछा, जयपुर जैन समाज के नरेश ओसवाल, पालीताणा क्षेत्र के मनीष आदि ने केन्द्रीय राज्यमंत्री निमुबेन जयंति भाई बांभणिया से मिलकर जयपुर से पालीताणा यात्रा करने वाले यात्रियों को होने वाली असुविधा से अवगत कराया। उन्होंने पालीताणा से जयपुर के बीच सीधी फास्ट एक्सप्रेस ट्रेन चलाने की आवश्यकता पर जोर दिया।
मंत्री निमुबेन जयंति भाई ने इस मुद्दे को गंभीरता से लिया और रेल अधिकारियों से संपर्क कर शीघ्र ही ट्रेन चलाने और इस समस्या का समाधान करने का निर्देश दिया। उन्होंने प्रतिनिधि मंडल को आश्वासन दिया कि रेल मंत्री से चर्चा कर शीघ्र ही उचित निर्णय लिया जाएगा।
इससे पहले भी त्रिलोकचन्द गोलछा और नरेश ओसवाल ने दिल्ली में रेलवे मण्डल अधिकारियों से मुलाकात की थी, जिसमें उन्होंने जयपुर-पालीताणा ट्रेन चलाने की मांग की थी। इसके परिणामस्वरूप पालीताणा स्टेशन पर सुविधाओं में आवश्यक विस्तार किया जा रहा है।
Comment List