पानी के बढ़े हुए बिल’’ माफ कर दिए जाएंगे: केजरीवाल

By Desk
On
  पानी के बढ़े हुए बिल’’ माफ कर दिए जाएंगे: केजरीवाल

आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को वादा किया कि राष्ट्रीय राजधानी में अगले महीने वाले होने वाले विधानसभा चुनाव में यदि उनकी पार्टी सत्ता में लौटती है तो दिल्ली के लोगों के ‘‘बढ़े हुए पानी के बिलों’’ को माफ कर दिया जाएगा।

केजरीवाल ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि दिल्ली जल बोर्ड द्वारा जनता को भेजे जा रहे हजारों-लाखों रुपये के पानी के बिलों से लोग परेशान हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि उनके जेल जाने के बाद से ही लोगों को पानी के बढ़े हुए बिल भेजे जा रहे हैं।

अन्य खबरें  केजरीवाल का दावा- कृषि कानूनों को पिछले दरवाज़े से दोबारा लागू करने की तैयारी में केंद्र

‘आप’ प्रमुख ने लोगों से इन बिलों का भुगतान न करने का आग्रह किया। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘मैंने पहले भी कहा था, लेकिन आज मैं औपचारिक तौर पर घोषणा कर रहा हूं कि विधानसभा चुनाव होने पर जब ‘आप’ सत्ता में वापस आएगी तो ये बढ़े हुए पानी के बिल माफ कर दिए जाएंगे। जिन लोगों को लगता है कि उनके बिल गलत हैं, उन्हें बिल भरने की जरुरत नहीं है।’’

अन्य खबरें  दिल्ली में ‘महिला सम्मान योजना’ के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू

उन्होंने दावा किया कि ‘आप’ सरकार प्रति माह 20,000 लीटर मुफ्त पानी उपलब्ध कराती है और राजधानी के 12 लाख से अधिक परिवारों को इसका लाभ मिलता है।

अन्य खबरें  भाजपा नेताओं ने केजरीवाल के कथित भ्रष्टाचार के खिलाफ आरोप पत्र जारी किया

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News