फाइनेंस कारोबारी की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत

By Desk
On
   फाइनेंस कारोबारी की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत

हरिद्वार । जनपद के रुड़की में एक फाइनेंस कारोबारी की संदिग्ध परिस्थितियों में सिर में गोली लगने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि फाइनेंस कारोबारी अपने दोस्त के पास मिलने के लिए गया था।

पुलिस फाइनेंस कर्मी के दोस्त से पूछताछ कर रही है। पुलिस को मौके से दो पिस्टल बरामद हुए हैं। दोनों में से किस पिस्टल से गोली चली है, इस बारे में पुलिस जांच कर रही है।

अन्य खबरें  ठंड बढ़ी, पारा गिरा, बूंदाबांदी से सिहरन में मुस्कुराए किसान

दरअसल, मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के लिब्बरहेड़ी गांव निवासी 40 वर्षीय विवेक शर्मा रुड़की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के आजाद नगर नगर मोहल्ले में अपने परिवार के साथ रहता था। विवेक शर्मा ने सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के साउथ सिविल लाइन कॉलोनी निवासी एक दोस्त के साथ रुड़की में फाइनेंस का कारोबार शुरू किया था। बताया जा रहा है कि बुधवार की देर रात वह अपने दोस्त के घर गया था। इसी दौरान उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में सिर में गोली लग गई। गोली लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मौके पर तीन गोली चली है। इनमें से एक गोली फाइनेंस कारोबारी को लगी है। जबकि मौके से दो खाली खोखे मिले हैं।

अन्य खबरें  संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे पर झूलता मिला युवक का शव, दो दिन बाद होनी थी सगाई

घटना की जानकारी मिलते ही तत्काल सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी नरेंद्र बिष्ट पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटना की जानकारी जुटाई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रुड़की के सिविल अस्पताल भेज दिया है। वहीं पुलिस ने मृतक के दोस्त को हिरासत में लेकर उसकी पिस्टल भी कब्जे में ली है। पुलिस मृतक विवेक के दोस्त से गहनता से पूछताछ कर रही है।

अन्य खबरें  वर्ष के अंतिम दिन हरिद्वार पुलिस ने दोहराया नशामुक्त एवं सजग हरिद्वार का संकल्प

सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र बिष्ट ने बताया कि मौके पर तीन गोली चली है। एक गोली मृतक के सिर में लगी है। मौके से दो खाली खोखे भी बरामद हुए हैं। मृतक के पास लाइसेंसी पिस्टल थी। मृतक के दोस्त के पास भी लाइसेंसी पिस्टल है। दोनों पिस्टल को कब्जे में ले लिया गया है। साथ ही घटना की बारीकी से जांच की जा रही है।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News

पुलिस मुख्यालय में मनाया गया नव वर्ष स्नेह मिलन समारोह पुलिस मुख्यालय में मनाया गया नव वर्ष स्नेह मिलन समारोह
जयपुर, 02 जनवरी।महानिदेशक पुलिस उत्कल रंजन साहू ने गुरुवार को पुलिस मुख्यालय में आयोजित नववर्ष स्नेह मिलन समारोह में समस्त...
जबर्दस्त लाइन-अप के साथ वापस आ रहा है दक्षिण एशिया का प्रीमियर पब्लिशिंग कॉन्क्लेव
सरकार बीमा कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई कर किसानों को उनका क्लेम दिलवाये-गहलोत 
केजरीवाल का दावा- कृषि कानूनों को पिछले दरवाज़े से दोबारा लागू करने की तैयारी में केंद्र
आखिर क्यों इतनी अहमियत दे रही मोदी सरकार?
पाकिस्तान जीतेगा आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब
सिडनी टेस्ट से पहले कंगारू टीम के कप्तान पैट कमिंस ने खेला माइंड गेम