पीठासीन पदाधिकारियों के सम्मेलन में राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी को आया हार्ट अटैक

By Desk
On
   पीठासीन पदाधिकारियों के सम्मेलन में राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी को आया हार्ट अटैक

जयपुर। पटना में आयोजित पीठासीन पदाधिकारियों के सम्मेलन के दौरान राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की तबीयत अचानक बिगड़ गई। उन्हें तत्काल इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (IGIMS) में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। डॉक्टरों के अनुसार उनकी स्थिति में अब सुधार है। हार्ट अटैक आने की सूचना दी जा रही है। जयपुर के एसएमएस के डॉक्टरों को अलर्ट किया गया है।
वासुदेव देवनानी, जो राजस्थान विधानसभा में अजमेर उत्तर से विधायक हैं, ने पूर्व में राजस्थान सरकार में शिक्षा मंत्री के रूप में भी कार्य किया है। इस महत्वपूर्ण सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए देवनानी बिहार पहुंचे थे, लेकिन अचानक स्वास्थ्य संबंधी समस्या के चलते उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा।

अस्पताल प्रशासन ने बताया कि उन्हें विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम की निगरानी में रखा गया है। उनके स्वास्थ्य को लेकर राजस्थान और बिहार के राजनीतिक हलकों में चिंता का माहौल है। राजस्थान के मुख्यमंत्री समेत कई नेताओं ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।

अन्य खबरें  दर्दनाक सड़क हादसा : बारात में जा रही कार टायर फटने से पलटी,

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News