अनिता चौधरी हत्याकाण्ड : मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन की रिमाण्ड अवधि सात दिन बढ़ाई

By Desk
On
  अनिता चौधरी हत्याकाण्ड : मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन की रिमाण्ड अवधि सात दिन बढ़ाई

जोधपुर । शहर के बहुचर्चित ब्यूटिशियन अनिता चौधरी हत्याकाण्ड के मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन को आज रिमाण्ड अवधि खत्म होने पर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे एक बार फिर सात दिन ही पुलिस अभिरक्षा में भेजा गया है। पुलिस हत्याकांड से जुड़े कुछ और पहलुओं पर जांच करना चाहती है। हालांकि लगभग मामले पूर्ण खुलासा कर दिया है। मगर फिर भी पुलिस   उसकी बातों पर यकीन नहीं हो रहा है, वह हर बार पुलिस को पूछताछ में गुमराह करता रहा है। उसकी पत्नी आबेदा को दो बार पुलिस अभिरक्षा में रखने के बाद गुरूवार को जेल भिजवा दिया गया था।

इधर अनिता चौधरी हत्याक ांड को लेकर अब तक 18 दिन बीत रहे है। मगर शव का आज भी दाहसंस्कार नहीं हो पाया है। शव के दाहसंस्कार को लेकर पुलिस और परिजन के बीच में सहमति नहीं बन पा रही है। जाट समाज की तरफ से आज कुड़ी भगतासनी क्षेत्र में सुबह नौ से दोपहर एक बजे तक बाजार बंद रखने का आह्वान कल किया गया था। आज सुबह से ही कुड़ी में बाजार बंद रहे, जाट समाज के युवाओं की टोलियां बाजार में निकलीं और जो कोई दुकान या प्रतिष्ठान खुले नजर आए उन्हें बंद करवाने के साथ अपील की गई।

अन्य खबरें  भाजपा ने अंबेडकर की विचारधारा को आगे बढ़ाया:

मृतका अनिता चौधरी के पुत्र राहुल ने काफी दिनों बाद शुक्रवार को मीडिया के मार्फत से पुलिस तक बात पहुंचाई कि यदि उसकी मां का अंतिम संस्कार जबरन किया गया तो वह कमिश्ररेट कार्यालय के आगे आत्मदाह कर लेगा। सरदारपुरा थाने के एसआई विश्राम मीणा के अनुसार दो दिन पहले परिजन को कार्यपालक मजिस्टे्रट की तरफ से दाहसंस्कार क ो लेकर नोटिस तामिल कराया गया था, मगर परिजन ने नोटिस का जवाब नहीं दिया था। शव का पुलिस की तरफ से पहले ही मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवा दिया गया था।

अन्य खबरें  ईआरसीपी परियोजना के कार्यों को गति प्रदान करने के लिए भूमि आवंटन की दी स्वीकृति

परिजन हत्याकाण्ड में किसी और की भी संलिप्तता होने की आशंका में दाहसंस्कार नहीं किए जाने बात को लेकर अड़े है। वहीं पुलिस के अनुसार हत्याकाण्ड लेकर काफी खुलासे के साथ कई और भी जानकारी जुटाई जा रही है। हालांकि हत्याकांड में किसी और के शामिल होने से पुलिस ने अभी तक इंकार किए हुए रखा है।

अन्य खबरें  पूरे पैसे लेकर भी नहीं दिया फ्लैट का कब्जा, देरी के लिए चुकाना होगा ब्याज

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News