नए वर्ष के पहले दिन बाबा विश्वनाथ के दरबार में झांकी दर्शन, भारी भीड़ नियंत्रण के लिए तैयारी
वाराणसी । आंग्ल नववर्ष के पहले दिन श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी की है। श्रद्धालुओं के सुविधा और सुरक्षा के लिए जिगजैक बैरिकेडिंग (रेलिंग) लगाई गई है। पूरे मंदिर परिक्षेत्र को 5 सेक्टर में बांट कर 45 पॉइंट बनाये गये हैं। मंदिर में श्रद्धालुओं के प्रवेश और निकास के लिए व्यवस्था की गई है।
इसमें श्रद्धालुओं को ढुंढिराज द्वार और सरस्वती फाटक से प्रवेश की व्यवस्था की गई है। ढुंढिराज गेट से प्रवेश पाने वाले श्रद्धालु नंदू फारिया गली से निकलेंगे। वहीं, सरस्वती फाटक से प्रवेश पाने वाले दर्शनार्थी कालिका गली से बाहर निकलेंगे। मंदिर में श्रद्धालुओं को स्पर्श दर्शन की बजाय झांकी दर्शन मिलेगा। सुगम दर्शन बंद भी रहेगा। डीसीपी काशी जोन के अनुसार ड्यूटी पॉइंट पर तैनात पुलिसकर्मी श्रद्धालुओं की सहूलियत पर पूरा ध्यान देंगे। पर्यटकों और श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए अन्य प्रबंध भी किये गये हैं। उन्होंने बताया कि नववर्ष के पहले दिन श्री काशी विश्वनाथ धाम के अलावा श्री काल भैरव मंदिर, श्री संकट मोचन, बीएचयू परिसर स्थित विश्वनाथ मंदिर में भी सुरक्षा का व्यापक प्रबंध किया गया है। काल भैरव मंदिर मार्ग के मुख्य गेट से लेकर मंदिर परिसर के सभी द्वार, गलियों में पॉइंट बनाये गये हैं। भीड़ अधिक होने की दशा में मुख्य द्वार से नियंत्रण किया जाएगा। इसी क्रम में श्री संकट मोचन मंदिर के लिए 8 पॉइंट तय किये गये हैं। महिला और पुरुष पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। नववर्ष के पहले दिन कैथी स्थित मारकंडेय महादेव मंदिर में भी सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए है। सुरक्षा के कुल 11 पॉइंट बनाए गए हैं।
Comment List