शेखावत ने नववर्ष पर तिरुपति बालाजी मंदिर में धोक लगाई

By Desk
On
  शेखावत ने नववर्ष पर तिरुपति बालाजी मंदिर में धोक लगाई

जोधपुर । केन्द्रीय संस्कृति एवम् पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने नववर्ष पर तिरुपति बालाजी मंदिर में धोक लगाई। शेखावत ने धर्मपत्नी श्रीमती नोनद कंवर के साथ मन्दिर में दर्शन किए। देश में खुशहाली की कामना करते हुए केन्द्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि तिरुमाला का यह अलौकिक स्थान वास्तव में भूलोक वैकुंठम है।

नव वर्ष भगवान तिरुपति बालाजी के चरणों में समस्त मनोभावों के समर्पण से प्रारंभ हुआ। संसार के स्वामी भगवान श्री वेंकटेश्वर भारत पर अपनी छत्रछाया बनाए रखें। केन्द्रीय संस्कृति एवम् पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने देशवासियों को नए साल की बधाई शुभकामना दी और कहा कि वर्ष 2047 के विकसित भारत की दिशा में 140 करोड़ संकल्पों के साथ 2025 नव उत्कर्ष का एक और वर्ष है। अब हम समृद्धि के समवेत लक्ष्य से 22 चरण दूर हैं।

अन्य खबरें  श्री सांवलियाजी मंदिर में लगा नए साल का मेला, करीब आठ लाख से ज्यादा श्रद्धालु पहुंचे दर्शन को, बना नया रिकॉर्ड

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News