लैंगिक अपराध में सजायाप्ता बंदी की अस्पताल में मौत

By Desk
On
  लैंगिक अपराध में सजायाप्ता बंदी की अस्पताल में मौत

जोधपुर । जोधपुर केंद्रीय कारागार में सजायाप्ता बंदी की तबीयत बिगडऩे के बाद उसकी मथुरादास माथुर अस्पताल में उपचार के बीच मौत हो गई। वह लैंगिक अपराध में पांच वर्ष की सजा काट रहा था। उसे जालोर जेल से जोधपुर जेल में शिफ्ट किया गया था। पुलिस ने बंदी का आज मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजन के सुपुर्द किया। इस बारे में जेल अधीक्षक की तरफ से रातानाडा थाने में रिपोर्ट दी गई।

रातानाडा थाने के एएसआई हीरालाल ने बताया कि जालोर जिले के भीनमाल स्थित जेतू के रहने वाले 50 वर्षीय जेठाराम पुत्र हरजीराम को लैंगिक अपराध प्रकरण मेें 21 दिसम्बर 21 को पांच साल की सजा और जुर्माना लगाया गया था। उसे जेल भेजने के आदेश हुए थे। उसके खिलाफ वर्ष 2020 में प्रकरण दर्ज हुआ था। 25 दिसम्बर 21 को उसे जालोर जेल से जोधपुर जेल में शिफ्ट किया गया था। यहां पर उसकी बाद में तबीयत खराब रहने लगी थी।

अन्य खबरें भाजपा सरकार विकास के रुके प्रोजेक्ट शीघ्र शुरू करे : गहलोत।    

जोधपुर जेल डिस्पेंसरी में उसका उपचार चल रहा था। 19 दिसम्बर 24 को उसकी ज्यादा तबीयत बिगडऩे पर मथुरादास माथुर अस्पताल में रैफर किया गया। मगर 31 दिसम्बर को उसकी मौत हो गई। एएसआई हीरालाल ने बताया कि शव का आज मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया है। जांच न्यायिक अधिकारी की तरफ से की जा रही है।

अन्य खबरें  रद्द हुए नाै जिलों में नहीं बनेंगे रीट के सेंटर

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News