राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड : परीक्षा में बिना बटन-चेन के कोट और जैकेट पहन सकेंगे अभ्यर्थीं

By Desk
On
  राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड : परीक्षा में बिना बटन-चेन के कोट और जैकेट पहन सकेंगे अभ्यर्थीं

जयपुर । राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने लाखों युवाओं को बड़ी राहत देते हुए भर्ती परीक्षा के ड्रेस कोड में बदलाव किया है। अब सर्दियों के मौसम में अभ्यर्थी गर्म कपड़े पहन कर भर्ती परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। इसके साथ ही बोर्ड ने गर्मियों के लिए भी अलग ड्रेस कोड लागू किया है।

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज ने बताया कि बोर्ड ने भर्ती परीक्षाओं के ड्रेस कोड में संशोधन किया है। पहले जहां बोर्ड द्वारा सर्दी से गर्मी पूरे साल परीक्षाओं के लिए एक ही ड्रेस कोड लागू था। लेकिन, बोर्ड की परीक्षाओं में अब सर्दी और गर्मी में अलग - अलग ड्रेस कोड लागू होगा। इसके तहत एक मार्च से 31 अक्टूबर तक अलग और एक नवंबर से 28-29 फरवरी तक अलग ड्रेस कोड लागू रहेगा।

अन्य खबरें  श्री सांवलियाजी मंदिर में लगा नए साल का मेला, करीब आठ लाख से ज्यादा श्रद्धालु पहुंचे दर्शन को, बना नया रिकॉर्ड

उन्हाेंने बताया कि बोर्ड ने सर्दी के दिनों के हिसाब से नवंबर से फरवरी तक के ड्रेस में बड़ा बदलाव किया है। इसके बाद अब अभ्यर्थी कोट, जैकेट, पूरी आस्तीन का शर्ट, बिना जेब वाली गर्म जर्सी, स्वेटर पहनकर भर्ती परीक्षा में आ सकेंगे। इनमें कोई भी मेटल का बटन, चेन या बड़े बटन नहीं होने चाहिए। जबकि शर्ट में किसी तरह का बैज नहीं होना चाहिए।

अन्य खबरें  उत्तर भारत से आ रही बर्फीली हवाओं से राजस्थान में कड़ाके ठंड, कई शहराें में घना काेहरा

इसके साथ ही ऐसी कोई ड्रेस नहीं होनी चाहिए। जिसमें कोई आपत्तिजनक सामग्री छुपाने की संभावना हो। वहीं महिलाएं अपने बालों में रबर बैंड या साधारण किस्म की हेयर पिन लगाकर आ सकती हैं। संदेह की स्थिति में अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र पर अपना कोट, जैकेट, जर्सी या स्वेटर उतारकर, सिर पर लगा स्कार्फ हटाकर तलाशी देनी होगी।

अन्य खबरें  आईआरसीटीसी प्रयागराज में विकसित कर रहा है टेंट सिटी - कुंभ ग्राम

टाई, मफलर, जरकिन, शॉल पहनकर अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में एंट्री नहीं दी जाएगी। इसके बाद मार्च से अक्टूबर तक होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं में पुरुष अभ्यर्थी आधी, पूरी आस्तीन के शर्ट, टीशर्ट पहनकर आ सकेंगे। जबकि महिला अभ्यर्थी सलवार सूट, चुन्नी या साडी, आधी और पूरी आस्तीन का कुर्ता - ब्लाउज पहनकर आ सकेंगी।

इस दौरान अभ्यर्थियों को यह ध्यान रखना होगा कि उनकी ड्रेस में बडा बटन, मेटल का बटन, जड़ाऊ पिन, बैज या फूल जैसा कुछ नहीं लगा हो।

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने यह भी स्पष्ट किया है कि किसी भी ड्रेस को पहनकर आने में या ड्रेस कोड में शामिल होने के संबंध में संदेह या विवाद हो तो इस संबंध में केंद्र पर परीक्षा से जुड़े अधिकारी का निर्णय मान्य होगा। अभ्यर्थी हवाई चप्पल, सैंडल, जूते और माैजे सभी छोटे टकने तक के पहनकर परीक्षा दे सकेंगे। मेटल चैन वाले जूते को पहनने की अनुमति नहीं होगी। बोर्ड द्वारा ड्रेस कोड में यह बदलाव कनिष्ठ अनुदेशक भर्ती परीक्षा से लागू होगा। बोर्ड की ओर से आठ ट्रेड की कनिष्ठ अनुदेशक भर्ती परीक्षा का आयोजन चार, सात, आठ और नाै जनवरी को होगा। यह परीक्षा हर दिन दो पारियों में आयोजित होगी।
 

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News