सीतापुर में पच्चीस हजार का इनामी बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार

By Desk
On
   सीतापुर में पच्चीस हजार का इनामी बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार

सीतापुर । रामपुरकला थाना और एसओजी की सयुंक्त टीम ने बुधवार को मुठभेड़ में एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। उस पर पच्चीस हजार रुपये का इनाम घोषित था।

पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र ने बताया कि नव वर्ष के मद्देनजर पुलिस इलाकों में चेकिंग अभियान चला रही थी। रामपुरकला थाना और एसओजी की सयुंक्त टीम ने एक बदमाश को रोकने का प्रयास किया तो उसने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली से वह घायल हो गया। उसके पैर में गोली लगी है। पुलिस ने घायल को गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।

अन्य खबरें  अयोध्या के होटलों में नए वर्ष को लेकर सौ फीसदी रूम बुक, राम मंदिर में उमड़ेगी भारी भीड़

एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त मियागंज में रहने वाला चांदबाबू है। अभियुक्त शातिर एवं अभ्यस्त किस्म का अपराधी है। उस पर गौवध, नकबजनी और गैंगेस्टर एक्ट जैसे गंभीर अपराधों में करीब डेढ़ दर्जन मुकदमे पंजीकृत हैं। अभियुक्त पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। पुलिस को काफी दिनों से उसकी तलाश थी। अभियुक्त के पास से दो हजार रुपये नकद, मोटरसाइकिल, तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद किया है।
 
 
 

अन्य खबरें  कर्मचारी एक रहेंगे तो सुरक्षित रहेंगे : हरिकिशोर तिवारी

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News