Kashmir में बोले PM, सही समय पर सही काम भी होंगे

By Desk
On
   Kashmir में बोले PM, सही समय पर सही काम भी होंगे

जम्मू-कश्मीर के साथ अपने गहरे संबंध पर भी विचार किया। अपने संबोधन के शुरूआत में उन्होंने कहा कि ये मौसम, ये बर्फ, ये बर्फ की सफेद चादर से ढकी खूबसूरत पहाड़ियां, इन्हें देखकर दिल एकदम प्रसन्न हो जाता है। 2 दिन पहले हमारे मुख्यमंत्री जी ने सोशल मीडिया पर यहां की कुछ तस्वीरें शेयर की थी। उन तस्वीरों को देखने के बाद यहां आपके बीच आने के लिए मेरी बेसब्री और बढ़ गई थी।

मोदी ने कहा कि आज का दिन बहुत ही खास है। आज देश के हर कोने में उत्सव का माहौल है। आज से ही प्रयागराज में महाकुंभ आरंभ हो रहा है। करोड़ों लोग वहां पवित्र स्नान के लिए उमड़ रहे हैं। आज पंजाब समेत पूरा उत्तर भारत लोहड़ी की उमंग से भरा है। ये समय उत्तरायण, मकर संक्रांति, पोंगल जैसे कईं त्योहारों का है। उन्होंने कहा कि मैं देश और दुनिया में इन त्योहारों को मना रहे सभी लोगों के मंगल की कामना करता हूं। उन्होंने कहा कि ये मौसम सोनमर्ग जैसे पर्यटन स्थल के लिए नए मौके भी लाता है। देश भर से सैलानी यहां पहुंच रहे हैं। कश्मीर की वादियों में आकर वो लोग आपकी मेहमाननवाजी का भरपूर आनंद ले रहे हैं।

अन्य खबरें  महिला आरक्षण कानून के खिलाफ याचिका पर सुनवाई से इनकार,

प्रधानमंत्री ने कहा कि आज मैं एक बड़ी सौगात लेकर आपके एक सेवक के रूप में आपके बीच आया हूं। कुछ दिन पहले मुझे जम्मू में आपके अपने रेल डिवीजन का शिलान्यास करने का अवसर मिला था। ये आपकी बहुत पुरानी डिमांड थी। आज मुझे सोनमर्ग टनल देश को और आपको सौंपने का मौका मिला है। यानी जम्मू-कश्मीर की, लद्दाख की एक और बहुत पुरानी डिमांड आज पूरी हुई है। उन्होंने कहा कि आप पक्का मानिए, ये मोदी है वादा करता है, तो निभाता है। हर काम का एक समय होता है और सही समय पर सही काम भी होने वाले हैं। 

अन्य खबरें  नीतीश के बड़े ऐलान से चौका राजनितिक दल.. आखिर जिसका डर था वही हुआ

मोदी ने कहा कि केंद्र में हमारी सरकार बनने के बाद ही 2015 में सोनमर्ग टनल के वास्तविक निर्माण का काम शुरु हुआ था। मुझे खुशी है कि इस टनल का काम हमारी ही सरकार में पूरा भी हुआ है। उन्होंने कहा कि इस टनल से सर्दियों के मौसम में सोनमर्ग की कनेक्टिविटी भी बनी रहेगी। इससे सोनमर्ग समेत इस पूरे इलाके में टूरिज्म को भी नए पंख लगने वाले हैं। आने वाले दिनों में रेल और रोड कनेक्टिविटी के बहुत सारे प्रोजेक्ट्स जम्मू-कश्मीर में पूरे होने वाले हैं। उन्होंने कहा कि अब तो कश्मीर वादी रेल से भी जुड़ने वाली है। मैं देख रहा हूं कि इसको लेकर भी यहां जबरदस्त खुशी का माहौल है। उन्होंने कहा कि आज भारत, तरक्की की नई बुलंदी की तरफ बढ़ चला है। हर देशवासी 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में जुटा है।

अन्य खबरें  संतों के सुझावों पर विचार कर रही सरकार

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News

   BRS नेता KTR को किया गया हाउस अरेस्ट, BRS नेता KTR को किया गया हाउस अरेस्ट,
भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के कार्यकारी अध्यक्ष केटी रामा राव (केटीआर) को नजरबंद कर दिया। गाचीबोवली में उनके आवास के...
आतिशी ने दाखिल किया नामांकन पत्र,
दक्षिण भारत में धूमधाम के साथ मनाया जाता है पोंगल,
प्रधानमंत्री मोदी के दौरे से पहले मुंबई यातायात परामर्श जारी,
अमृत स्नान पर नागा साधुओं ने शस्त्रों के साथ युद्ध कला का प्रदर्शन किया
अरविंद केजरीवाल की तुलना प्रधानमंत्री से की, पलटवार करते हुए AAP नेता ने दिया जवाब
प्राण-प्रतिष्ठा दिवस पर भारत को सच्ची आजादी मिली', आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत