बहरोड़ में युवा दिवस पर स्वामी विवेकानंद को किया नमन
बहरोड़। राजकीय धर्मचंद गांधी जैन स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बहरोड़ में रविवार को युवा दिवस का आयोजन एनएसएस और मतदाता साक्षरता क्लब के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण से हुई।
राजनीति विज्ञान विभागाध्यक्ष, प्रो. विनय सिंह यादव ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए स्वामी विवेकानंद के जीवन और विचारों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि विवेकानंद का प्रसिद्ध कथन "उठो, जागो और तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य प्राप्त न हो" आज के युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत है। उन्होंने स्वामी जी के विचारों को आत्मसात करने की आवश्यकता पर जोर दिया।
कार्यक्रम में एनएसएस प्रभारी अनिल कुमार ने संचालन किया और कौशल मिश्रा ने मंत्रोच्चार के साथ दीप प्रज्वलन किया। इस अवसर पर डॉ. नेहा राठौड़, आशीष रोहिला, आनंदवती, रामनिवास, मनोज सहित महाविद्यालय का स्टाफ उपस्थित रहा।
कार्यक्रम के दौरान स्वामी विवेकानंद के आदर्शों और शिक्षाओं को युवाओं के जीवन में शामिल करने का संदेश दिया गया।
Comment List