पटवार संघ ने किया कार्य बहिष्कार,
दौसा। पटवार संघ ने सोमवार को अपनी मांगों को लेकर सम्पूर्ण कार्य बहिष्कार किया और तहसील व उपखण्ड मुख्यालयों पर धरना प्रदर्शन किया। संघ ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करते हुए कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
पटवारियों ने मांग की कि गिरदावरी एप में संशोधन किया जाए, ताकि गिरदावरी कार्य केवल पटवारी द्वारा ही किया जा सके। उन्होंने कहा कि सर्वेयर की नियुक्ति न की जाए। बजट 2023-24 में घोषित 1035 नवीन पटवार मंडलों और भानोत कमेटी की सिफारिशों के तहत पटवार मंडलों की वित्तीय स्वीकृति अब तक लंबित है, जिसे तुरंत जारी किया जाए।
संघ ने लंबित पदोन्नति प्रक्रिया (डीपीसी) का आयोजन करने की भी मांग की। इसमें पटवारी से भू-अभिलेख निरीक्षक, भू-अभिलेख निरीक्षक से नायब तहसीलदार और वरिष्ठ पटवारी पदों पर रिव्यू डीपीसी शामिल है।
पटवारियों ने राज्य सरकार द्वारा बजट में घोषित टैबलेट्स, लैपटॉप, प्रिंटर और इंटरनेट सुविधा के तहत संसाधन मुहैया कराने पर जोर दिया। उन्होंने मांग की कि सभी पटवारियों को 8/256 जीबी स्टोरेज के टैबलेट या लैपटॉप दिए जाएं।
भत्तों में बढ़ोतरी की मांग करते हुए उन्होंने कहा कि हार्ड ड्यूटी भत्ता ₹2250 से बढ़ाकर ₹5000 और स्टेशनरी भत्ता ₹400 से बढ़ाकर ₹1000 प्रति माह किया जाए। साथ ही भू-प्रबंधन आयुक्त द्वारा जारी वरिष्ठता सूची को निरस्त कर संशोधित सूची जारी करने की मांग की।
Comment List