वीकेंड का वार पर रवीना टंडन, राशा थडानी,
रवीना टंडन और उनकी बेटी राशा थडानी ने 'बिग बॉस 18' के वीकेंड का वार में हिस्सा लिया। उनके साथ अजय देवगन के भतीजे अमन देवगन भी थे, जो जल्द ही अपनी फिल्म 'आज़ाद' से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं। वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान और रवीना टंडन ने पुराने दिनों को याद किया। एक्ट्रेस ने बताया कि एक बार सलमान खान ने उनसे उनके वजन को लेकर सवाल किया था।
वीकेंड का वार
'बिग बॉस 18' शो में सबसे पहले सलमान खान ने राशा थडानी और अमन देवगन का स्वागत किया और कहा 'यह यकीन करना मुश्किल है कि तुम लोग हीरो और हीरोइन बन गए और मैं वहीं रह गया।' सलमान ने मजाक में कहा राशा अब मैं तुम्हारी बड़ी बहन को बुलाऊंगा। इसके बाद रवीना टंडन ने शो में एंट्री की।
रवीना टंडन और सलमान खान ने किया डांस
शो में सभी ने मिलकर हुकस्टेप चैलेंज लिया। इस दौरान सलमान खान और रवीना टंडन ने 'प्यार दिलों का मेला है' गाने पर डांस किया। वहीं, अमन देवगन 'मुझसे शादी करोगी' के गाने 'जीने के हैं चार दिन' पर सलमान के साथ डांस करते नजर आए।
रवीना टंडन ने किया खुलासा
'बिग बॉस 18' में रवीना टंडन और सलमान खान को उनके शुरुआती दिनों की कुछ पुरानी तस्वीरें दिखाई गईं। एक थ्रोबैक फोटो में सलमान रवीना को अपनी पीठ पर उठाए नजर आए। इस तस्वीर को देखकर दोनों हैरान रह गए। रवीना टंडन ने खुलासा किया कि उस वक्त सलमान ने उनसे उनके वजन के बारे में पूछा था। 'आपका वजन कितना है?' रवीना ने आगे कहा, 'उस वक्त मैं वाकई बहुत मोटी थी।'
इस दिन रिलीज होगी 'आजाद'
बता दें कि रवीना टंडन और सलमान खान 'अंदाज अपना अपना' और 'पत्थर के फूल' जैसी फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं। वहीं, अब रवीना की बेटी राशा थडानी बॉलीवुड में डेब्यू के लिए तैयार हैं। उनकी फिल्म 'आजाद' की रिलीज में बस कुछ ही दिन बचे हैं।
Comment List