फॉरेंसिक टीम घटनास्थल से सबूत जुटाकर हुई रवाना

By Desk
On
   फॉरेंसिक टीम घटनास्थल से सबूत जुटाकर हुई रवाना

मुंबई । अभिनेता सैफ अली खान पर हमले की जांच में मुंबई पुलिस जुट गई है। पुलिस ने अभिनेता के घर में काम करने वाले दो महिलाओं को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की। इसमें से एक महिला को छोड़ दिया गया है।

वहीं दूसरी तरफ फॉरेंसिक टीम घटनास्थल से सबूत एकत्रित कर रवाना हो चुकी है। पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच तेज कर दी है। इस संबंध में डीसीपी दीक्षित गेदाम ने बताया कि हम इस मामले की विभिन्न पहलुओं से जांच कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि हमें रात लगभग दो बजे सूचना मिली थी कि एक चोर ने सैफ अली खान पर हमला कर दिया, इसके बाद हम फौरन मौके पर पहुंचे। सैफ को लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत स्थिर है। लेकिन, अभिनेता फिलहाल अस्पताल में ही उपचाराधीन हैं।

अन्य खबरें  घने कोहरे और बारिश की संभावना

उधर, सैफ की सर्जरी सफल हो गई। इस पर अभिनेता की टीम ने डॉक्टरों का शुक्रिया किया। इसके अलावा, उन सभी फैंस का भी शुक्रिया अदा किया, जो एक्टर के जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे थे।

अन्य खबरें  यौन उत्‍पीड़न मामले में मेडिकल ग्राउंड पर अंतरिम जमानत

वहीं, सारा अली खान और इब्राहिम अली खान अपने पिता सैफ अली खान से मिलने लीलावती अस्पताल पहुंचे। इस दौरान मीडिया ने भी उनसे मामले के संबंध में कई सवाल पूछना चाहा। लेकिन, उन्होंने मीडिया के किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया। इसके बाद करीना कपूर भी सैफ अली खान से मिलने अस्पताल पहुंचीं।

अन्य खबरें  दिल्ली में इन दो सीटों पर चुनाव लड़ेगी नीतीश की पार्टी JDU

इसके साथ ही करीना की एक टीम ने बयान जारी कर सैफ अली खान के प्रशंसकों से अपील की है कि वो धैर्य बनाकर रखें और इस घटना के संबंध में किसी भी प्रकार की अटकलों पर ध्यान ना दें।

उन्होंने मीडिया से भी अपील की कि इस घटना के संबंध में किसी भी प्रकार के अटकलों को हवा ना दें। फिलहाल, परिवार के सभी लोग सुरक्षित हैं। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने हमें आश्वस्त किया है कि इस घटना की जांच की जा रही है।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News

   चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना हमारे लिए सर्वाेच्च प्राथमिकता : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना हमारे लिए सर्वाेच्च प्राथमिकता : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा
जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि चिकित्सक संवेदनाओं के साथ कर्तव्य का निर्वहन करते हुए स्वस्थ राजस्थान की हमारी...
कार्यकाल बढ़ने पर सीएम भजन लाल शर्मा का आभार व्यक्त
राजभवन स्थित मंदिर में पूजा-अर्चना कर सबके मंगल की कामना की
शिक्षा एवं पंचायतीराज मंत्री ने किए सांवलिया सेठ के दर्शन
पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला के काफिले की कार दुर्घटनाग्रस्त
राष्ट्र प्रथम की सोच रखते विकसित भारत का संकल्प साकार करें- राज्यपाल
जयपुर के पॉश इलाके में महिला की हत्या और लूट की खौफनाक कहानी