The program of Ravan Rajput Samaj Jaipur
will be organized on 24th August!
रविवार को रावणा राजपूत समाज जयपुर की मीटिंग रखी गई, गोविंद सिंह चौहान कि अध्यक्षता में मिटिंग का आयोजन किया गया इस में यह निर्णय लिया गया कि आगामी माह 24 अगस्त 2025 रविवार को कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा,इस में जो भी समाज के बच्चे और बच्चियों के मार्कस 8 वी 10वी 12 वी कक्षा में 85% और समाज के भामाशाह सम्मान और जनगणना में रावणा राजपूत जाति लिखने के संबंध में जागृत करने के लिए मंथन करना और कई मुद्दों पर समाज के बन्धुओं को पार्टियां के द्वारा टिकट मांगने के संबंध में इस कार्यक्रम के लिए समाज बंधुओ ने सब ने एक आवाज पर समाज के कार्यक्रम के वास्ते समाज बंधुओ ने बढ़ चढ़कर
सहयोग राशि भी मौके पर जमा कराई ।

















