विधानसभा में अपराध को लेकर विपक्ष का जमकर हंगामा,

By Desk
On
  विधानसभा में अपराध को लेकर विपक्ष का जमकर हंगामा,

  
पटना । बिहार विधानमंडल के बजट सत्र की कार्यवाही होली पर्व के बाद सोमवार को शुरू हुई। बजट सत्र के 10वें दिन भी विपक्ष ने सदन के बाहर और अंदर सरकार को घेरने की कोशिश की। विपक्ष ने प्रदेश में आपराधिक घटनाओं में तेजी का आरोप लगाते हुए सदन की कार्यवाही शुरू होने के पहले परिसर में और कार्यवाही शुरू होने के बाद सदन के अंदर हंगामा किया।
विपक्ष के सदस्य तख्तियां लेकर विधानसभा पहुंचे और परिसर में जमकर नारेबाजी की। होली के दौरान मुंगेर में दारोगा की हत्या, अररिया में दारोगा की हत्या सहित कुछ अन्य जगहों पर पुलिस वालों पर हमले की घटना को लेकर नीतीश सरकार के खिलाफ विपक्ष का आक्रामक रुख दिखा।

राजद के विधायक मुकेश रौशन ने कहा कि बिहार में खून की होली हुई। यहां कानून का राज कहने को है। भाजपा के लोग उन्मादी बात करते हैं। सत्ता में बैठे लोग ही अपराधी को संरक्षण दे रहे हैं। विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा कि होली के दौरान मुंगेर में दारोगा की हत्या, अररिया में दारोगा की हत्या, कई स्थानों पर पुलिस वालों पर हमला। जब पुलिस ही सुरक्षित नहीं है तो आम लोगों की क्या स्थिति है। अपराधी खुलेआम घटना को अंजाम देकर घूम रहे हैं। यहां सही अर्थों में सरकार नाम की चीज नहीं है। कानून का राज समाप्त हो गया है।

अन्य खबरें  विधान परिषद में टकराव के बाद CM पर भड़कीं राबड़ी देवी

 

अन्य खबरें  उन्हें जो भी दिया जाता है, वह उसे पढ़ते हैं: सम्राट चौधरी

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News