उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने गजेंद्र सिंह शेखावत से राजस्थान पर्यटन विकास से जुड़े कई बिंदुओं पर की चर्चा

On
उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने गजेंद्र सिंह शेखावत से राजस्थान पर्यटन विकास से जुड़े कई बिंदुओं पर की चर्चा

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के साथ उनके नई दिल्ली स्थित कार्यालय में सोमवार को उपमुख्यमंत्री एवं पर्यटन मंत्री दिया कुमारी ने भेंट कर राजस्थान पर्यटन विकास, पर्यटन स्थलों के संरक्षण एवं संवर्धन से जुड़े कई बिंदुओं पर चर्चा की, जिनको केंद्रीय मंत्री ने पूरी सकारात्मकता से सुना और चर्चा के बिंदुओं को अमली जामा पहनाने का आश्वासन  देने के साथ महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए।

उपमुख्यमंत्री दिया पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से मुलाकात कर पर्यटन विभाग के अधिकारियों के साथ हुई मीटिंग के बिंदुओं को समाहित करते हुए, राजस्थान में पर्यटन के विकास, नए आयाम तलाशने, सीमावर्ती इलाकों में पर्यटन को बढ़ावा देने, ट्राइबल टूरिज्म और रूरल टूरिज्म को लेकर चर्चा की। साथ ही राजस्थान में माइस सेंटर्स के विकास को लेकर भी बातचीत हुई।वही केंद्र पोषित विभिन्न योजनाओं के तहत राजस्थान को अधिक से अधिक सहायता एवं अनुदान मिले इस संबंध में भी मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से निवेदन किया।

अन्य खबरें  सशक्तिकरण का मंच होगा कांस्टीट्यूशन क्लब : ओम बिरला

उपमुख्यमंत्री ने प्रदेश के पर्यटन को बढ़ाने के साथ ही शेखावाटी इलाके में हवेलियों के संरक्षण एवं पर्यटन की अपार संभावनाओं पर भी चर्चा की। राजस्थान में पर्यटन की विभिन्न मांगों को लेकर उपमुख्यमंत्री ने केंद्रीय पर्यटन मंत्री को पत्र भी सौंपा।

अन्य खबरें रिज़र्व पुलिस लाइन पर होली स्नेह मिलन समारोह आयोजित

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News