इजरायल ने एयर स्ट्राइक से पहले अमेरिका से की चर्चा,

By Desk
On
  इजरायल ने एयर स्ट्राइक से पहले अमेरिका से की चर्चा,

वाशिंगटन । इजरायल ने मंगलवार तड़के गाजा पर बड़े पैमाने पर हवाई हमले किए, जिनमें सैंकड़ों फिलिस्तीनियों की मौत हो गई। इस बीच अमेरिका ने कहा कि यहूदी राष्ट्र ने सोमवार को हमले से पहले उसके साथ विचार-विमर्श किया था।

   "आज रात गाजा में अपने हमलों के बारे में इजरायल ने ट्रंप प्रशासन और व्हाइट हाउस से परामर्श किया।"

अन्य खबरें  ट्रंप को दी चुनौती, कहा - हॉकी की तरह, व्यापार में भी जीतेंगे

गाजा में फिलिस्तीनी चिकित्सकों का कहना है कि 19 जनवरी को इजरायल और हमास आतंकवादियों के बीच युद्ध विराम होने के बाद से फिलिस्तीनी क्षेत्र पर यह इजरायल का सबसे बड़ा हवाई हमला है।

अन्य खबरें  रुबियो-मस्क विवाद की रिपोर्ट को ट्रंप ने किया खारिज

हमास के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि इजरायल ने एकतरफा तरीके से युद्धविराम समझौते को पलट दिया है।

अन्य खबरें  ट्रंप ने दिया झटका तो चीन को याद आई दोस्ती,

व्हाइट हाउस की प्रवक्ता ने कहा, "जैसा कि राष्ट्रपति ट्रंप ने स्पष्ट कर दिया है - हमास, हूती, ईरान, वे सभी जो न केवल इजरायल, बल्कि संयुक्त राज्य अमेरिका को भी आतंकित करना चाहते हैं, उन्हें इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी। सब कुछ तहस-नहस हो जाएगा,"

ट्रंप पहले ही सार्वजनिक रूप से इसी तरह के शब्दों का इस्तेमाल करते हुए चेतावनी जारी कर चुके हैं जिसमें कहा गया था कि हमास को गाजा में सभी बंधकों को रिहा कर देना चाहिए या 'तबाही होने देनी चाहिए।'

इजरायल का गाजा में ताजा हमला ऐसे समय में हुआ जब अमेरिका ने शनिवार से यमन में एयर स्ट्राइक का सिलसिला शुरू किया।

ट्रंप प्रसाशन का कहना है कि हूती ग्रुप के दर्जनों सदस्य उसके हमलों में मारे गए हैं। वहीं हूती विद्रोहियों ने कहा कि कम से कम 53 लोग मारे गए।

बता दें उत्तरी यमन के अधिकांश हिस्से पर नियंत्रण करने वाला हूती ग्रुप ने फिलिस्तीनियों के समर्थन में नवंबर 2023 से लाल सागर में 'इजरायल से जुड़े' जहाजों को निशाना बनाना शुरू किए और करीब 100 से अधिक हमले किए। उनका कहना था कि वे गाजा में इजरायल के युद्ध के खिलाफ फिलिस्तीनियों के प्रति एकजुटता दर्शाने के लिए यह कार्रवाई कर रहे हैं।

दशकों पुराने इजरायल-फिलिस्तीनी संघर्ष में नवीनतम रक्तपात 7 अक्टूबर, 2023 को शुरू हुआ, जब फिलिस्तीनी ग्रुप हमास ने इजरायल पर बड़ा हमला किया। हमले में 1,200 लोग मारे गए और लगभग 250 से अधिक को बंधक बना लिया गया।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News