नीतीश पूरी तरह फेल, 20 सालों में हुईं 60 हजार हत्याएं : तेजस्वी यादव

By Desk
On
   नीतीश पूरी तरह फेल, 20 सालों में हुईं 60 हजार हत्याएं : तेजस्वी यादव

पटना। बिहार में पुलिसकर्मियों पर लगातार हो रहे हमले को लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर है। इस बीच, विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि बिहार में अपराधियों का बोलबाला है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चुप्पी साधे हुए हैं।
उन्होंने एनसीआरबी के आंकड़े का हवाला देते हुए कहा कि नीतीश कुमार के शासनकाल में अभी तक 60,000 हत्याएं हुईं। बिहार में 25,000 बलात्कार हुए हैं। इनके शासनकाल में सबसे ज्यादा पुलिसकर्मियों की हत्या और पिटाई हुई है।

  बातचीत के दौरान तेजस्‍वी ने कहा कि मुख्यमंत्री के पास ही गृह विभाग का दायित्व है, लेकिन वे अचेत अवस्था में आ चुके हैं। तेजस्वी ने कहा कि होली के बाद सोमवार को सदन की कार्यवाही शुरू हुई। सदन में विपक्ष ने लॉ एंड ऑर्डर पर कार्य स्थगन प्रस्ताव लाया था, लेकिन नहीं माना गया। बिहार में अपराध जिस तरह से बढ़ा है, वह चिंता का विषय है। अपराधी बेलगाम हो चुके हैं, लेकिन इस पर चर्चा नहीं हुई।

अन्य खबरें  आरा में तनिष्क शोरूम में दिनदहाड़े डकैती,

उन्होंने कहा, "नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार चौपट हो रहा है। नीतीश कुमार के पास ही गृह विभाग है, हमेशा से रहा है और अब अपराधियों को सत्ता संरक्षण दे रहे हैं। अपराधी बेलगाम हो चुके हैं। अपराधियों के डर से पुलिस भाग रही है। एएसआई रैंक के पुलिसकर्मियों की हत्या हो रही है। अपराधियों का तांडव जारी है, लेकिन मुख्यमंत्री दो शब्द इस विषय पर बोल नहीं रहे हैं।"

अन्य खबरें  वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने 3.17 लाख करोड़ का बजट पेश किया,

तेजस्वी यादव ने तंज कसते हुए कहा कि 20 साल में बिहार में जो घटनाएं हुईं, उसके दोषी भी लालू यादव को ही मुख्यमंत्री ठहराएंगे। नालंदा की एक घटना का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के गृह जिले में एक महिला की हत्या हुई, उसके पैर के कील ठोंक दिए गए, लेकिन मुख्यमंत्री एक शब्द नहीं बोल पाए। 

अन्य खबरें  धरती पर बढ़ रहा दुर्लभ वन्यजीवों का कुनबा - मोहन यादव

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News