चोमू से कांग्रेस के दावेदारों में रूक्ष्मणी कुमारी सबसे आगे
( अत्री कुमार दाधीच )राजस्थान विधानसभा चुनाव का बिगुल कुछ दिन बाद बजने वाला है हालांकि दावेदारों ने अभी से अपने क्षेत्र में ताल ठोक दी है,ऐसे में राजस्थान के जयपुर जिले की एक ऐसी विधानसभा सीट है, जहां पर पिछले 20 साल से बीजेपी के रामलाल शर्मा और कांग्रेस के भगवान सहाय सैनी चुनाव लड़ते आ रहे हैं , इसमें बीजेपी को हमेशा से जीत मिल रही है. बस, 2008 में 135 वोटों से राम लाल शर्मा हार गए थे. उसके बाद से वो लगातार जीत रहे हैं. यहां पर हर बार वोट प्रतिशत में बदलाव हो जाता है, मगर इस बार कांग्रेस की तरफ से यहां किसी नए नाम की चर्चा है!
चौमूं विधान सभा सीट का नंबर 43 है,यह सीकर लोकसभा क्षेत्र में आती है,यहां पर अभी कुल मतदाता की संख्या 2,20, 800के लगभग है, वर्ष 2018 के चुनाव में यहां पर 83.85 प्रतिशत मतदान हुआ था, वर्ष 2013 में 83.37 और 2008 में 74.8 मतदान हुआ था. पिछले 20 सालों के रिकॉर्ड को देखें तो यहां पर बीजेपी मजबूत है,चार बार के चुनाव में एक बार कांग्रेस को मात्र 135 मतों से जीत मिली और बाकि तीन बार बीजेपी ने जीत दर्ज की,वर्ष 2003 में बीजेपी के राम लाल शर्मा को 48043 मत मिले और भगवान सहाय सैनी को 43749 मत मिले,साल 2008 में कांग्रेस के भगवान सहाय सैनी को 45380 मत मिले तो बीजेपी के रामलाल शर्मा को 45245 मत मिले, ऐसे ही पिछले चुनाव में बीजेपी के रामलाल शर्मा को 70183 तो कांग्रेस के भागवान सहाय सैनी को 68895 मत मिले,मगर वर्ष 2013 में जीत और हार का फासला बड़ा था, इसमें बीजेपी के राम लाल शर्मा को 93516 वोट मिले और कांग्रेस भगवान सहाय सैनी को 49043 मत मिले थे!
आज हम बात करेंगे कांग्रेस के दावेदारों की,हालांकि कांग्रेस में दावेदारी सभी जातियों के लोगो ने की है इस क्षेत्र से दावेदारी करने वालों में कृष्णकान्त शर्मा, गिरिराज सिंह देवन्दा,हरीश यादव, सुरेश कुमार यादव, लल्लूराम सैनी, सांवरमल सैनी, फिरोज खांन नागौरी, महेश कुमार यादव,जगदीश शर्मा, धीरेन्द्र कुमार सैनी, लालाराम बलेसारा,हरसहाय यादव,शंकरलाल चतुर्वेदी,हरफूल चौधरी,कैलाश चन्द यादव, डॉ देशराज गदावाल, डॉ शिखा मील, बंशीधर सैनी,राजकुमार शर्मा, मुकेश कुमार शर्मा, डॉ जगदीश प्रसाद सैनी, गजानन्द कुमावत, छिगन लाल यादव, हनुमान सहाय जाट, गोविन्द नारायण सैनी, नरेन्द्र कुमार यादव,महेन्द्र लाम्बा, राजेन्द्र प्रसाद यादव, लालचन्द सेरावत, विष्णु कुमार सैनी, कैलाश राज सैनी, डॉ संगीता सैनी, अनिता सैनी, कमलसिंह यादव, भगवान सहाय धासिंल, कृष्ण दत्त शर्मा, मनीष बागोरिया, अभिषेक सैनी, रमेश चन्द शर्मा, गोगराज देवन्डा, भगवान सहाय सैनी, डॉ सुरेश कुमार सैनी, रविन्द्र कुमार निठारवाल, सांवर मल चैधरी, डॉ रामनारायण यादव, चन्द्रकंला नागौरी, रूक्ष्मणी कुमार, अनुज आत्रेय, डॉ. हनुमान बराला, डॉ.सीबी यादव, लोकेश शर्मा, गेंदीलाल सैनी, भगवान सहाय सैनी(समोद),गोपाल गुलिया, श्यामप्रताप गुर्जर, मुकेश कुमार मीणा, लक्ष्मीनारायण बोस, महेश कुमार देवन्दा, सन्तोष कुमार सैनी, भोलाराम मीणा,प्रकाश यादव,मनोहरलाल सरावता,पवन कुमार वर्मा, अशवनी कुमार, अशोक यादव, हरिनारायण यादव, राजेंद्र सैनी,ओमप्रकाश यादव,इमामुद्दीन कुरैशी,महेश कुमार नायक, राकेश कुमावत, योगेंद्र कुमार शर्मा, सियाशरण शर्मा, बीनू शर्मा, किरण सैनी, मालीराम जाट, शंकरलाल बलेखण, सूरज सैनी, एस पी शर्मा लोहरवाड़ा, कैलाश कुरलिया, बिरधुराम सैनी, सुरेश शेरावत, अभिषेक मोरदिया, सुभाष सेनी, ओमप्रकाश बुनकर, कमलेश कुमार यादव, सुरेंद्र कुमार यादव,नन्दराम सैनी, विकेश शर्मा, राजेश कुमार वर्मा, रविन्द्र सिंह नाथावात, शिम्भुदयाल अग्रवाल, दानिश खान, गोविन्द सहाय भुखमरिया, दिनेश कुमार कुमावत, महेश कुमार बागडा, घनश्याम बुटोलिया, वेद प्रकाश बुटोलिया, राजेश बुनकर, लालचन्द चौधरी शेरखांन, आनन्न्द कुमार मिश्रा, सुरेश विजयवर्गीय, अर्जुन लाल सैनी, कन्हैयालाल गोयल, गोपाल लाल शर्मा, विनोद भातरा, रामेश्वर बराला, बद्रीनारायण परिहार, नरेन्द्र टांक, ललित तूनवाल, फौरन्ता यादव, डॉ. सी.बी. यादव शामिल हैं!
चोमू विधानसभा क्षेत्र जाति समीकरण के हिसाब से माली ,जाट ,यादव समाज बराबर है इन सबके अलावा ब्राह्मण, राजपूत मतदाताओं की संख्या बराबर है यहां प्रत्याशी तय होने के बाद समीकरण बनते हैं बताया जाता है कि चोमू विधानसभा क्षेत्र में इतने अधिक करीब दावेदार होने के बावजूद प्रमुख मजबूत दावेदारी 6 व्यक्तियों की मानी जा रही है!
रूक्ष्मणी कुमारी चोमू रियासत की महारानी होने एवं क्षेत्र में विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के जरिए सामाजिक कार्यों में लगी रही हैं वर्तमान में प्रोफेशनल कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष हैं तथा चोमू में सभी परिवारों से करीबी तौर से जुड़ी हुई है कोरोना काल में इन्होंने अन गिनत परिवारो को भोजन उपलब्ध कराने से लेकर अन्य सहायता कर क्षेत्र की जनता का दिल जीता है इससे मतदताओं के सभी तबके का रूख उनकी ओर बढ़ रहा है इस आधार पर वह चौमू से दावेदारी जता रही हैं ।
रूपेश कांत व्यास स्वर्गीय रामकिशोर व्यास के पोते एवं रमाकांत व्यास के सुपुत्र है रामकिशोर व्यास स्वतंत्रता सेनानी एवं राज्य सरकार के गृहमंत्री ,कांग्रेस अध्यक्ष एवं राज्यपाल रह चुके हैं ,रमाकांत व्यास चोमू से चुनाव लड़ चुके हैं लेकिन जाति समीकरण के चलते 400 वोटो से पराजित हो गए थे हालांकि 19 के दशक तक यहां ब्राह्मण विधायक बनता रहा है पिछले 10 वर्षों से रूपेश कांत व्यास इस विधानसभा क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं ,इसके अलावा उनके दादाजी के कारण पुराने लोगों का झुकाव उनकी और बना हुआ है यह सचिन पायलट के कार्यकाल में प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री रह चुके हैं इस आधार पर यह अपनी दावेदारी जता रहे हैं ।
शिखा मील बराला वर्तमान में प्रदेश कांग्रेस में सचिव पद पर कार्यरत है इसके अलावा इनका चोमू में अस्पताल है , इससे आमजन में उनका जुड़ाव बना हुआ है,यह प्रभारी रंधावा की खास मानी जाती है इसी को आधार मानकर वह दावेदारी कर रही हैं!
ललित तुनवाल प्रदेश कांग्रेस के संगठन महामंत्री हैं यह पहले युवा कांग्रेस से जुड़े रहे हैं लेकिन गोविन्द सिंह डोटासरा के अध्यक्ष बनने के बाद उनके राजनीतिक कैरियर की शुरुआत हुई इनको पहले सचिव बाद में प्रमोशन कर संगठन महामंत्री बनाया गया ,इनका राजनीतिक कर्म क्षेत्र बीकानेर रहा था लेकिन वहां भविष्य नही बनता देख इन्होंने चोमू में अपना डेरा जमाया और एक मकान खरीद कर चोमू को कर्म क्षेत्र बनाया है मूल रूप से यह सुजानगढ़ के रहने वाले हैं इनका मानना है कि चोमू में कांग्रेस का कोई दमदार नेता नहीं है जो चुनाव लड़ सके वे डोटासरा के आशीर्वाद से ताल ठोक रहे हैं जाति समीकरण देखें तो चोमू में कुमावत मतदाताओं की संख्या न के बराबर है लेकिन प्रदेश अध्यक्ष के कृपा पात्र रहने के चलते यह अपनी दावेदारी जता रहे हैं हालांकि दावेदारी के बाद क्षेत्र में माली और यादव खिलाफ होते दिख रहे हैं, स्थानीय वासी चर्चा में कहते सुने गए हैं कि यदि इनको टिकट दिया तो क्षेत्र में वोट भी वही दिला देंगे क्षेत्र में उनकी उम्मीदवारी को लेकर विरोध दिखाई दे रहा है जो प्रत्याशी चयन के बाद खुलकर सामने आता दिखाई दे रहा है ।
वहीं एक और प्रमुख दावेदार भगवान सहाय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की कृपा पात्र रहे और एक बार विधायक बने लेकिन क्षेत्र में मतदाताओं का उनके प्रति आक्रोश है वह अपने पुत्र को विधायक बनाने में लगे हुए हैं लेकिन जनता मे इस परिवार को लेकर काफी आक्रोश व्याप्त है लेकिन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खास माने जाने वाले भगवान सहाय सैनी मुख्यमंत्री गहलोत की कृपा मानते हुए यह पिता पुत्र दावेदारी जता रहे हैं ।
इसी के साथ एक और दावेदार प्रदेश प्रदेश कांग्रेस में अन्य पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के अध्यक्ष हरसहाय यादव अपना क्षेत्र छोड़कर चोमू से अपना भाग्य आजमा रहे हैं हालांकि परिसीमन से पहले यादव मतदाताओं की संख्या काफी थी यही वजह रही है कि एक बार तेजपाल यादव उसे क्षेत्र से विधायक बने लेकिन परिसीमन के बाद क्षेत्र में यादव मतदाताओं की संख्या लगभग 10000 के करीब रह गई,इस क्षेत्र में माली एवं यादव साथ नहीं आते हैं क्षेत्र में यादव के सामने माली एवं जनरल जातियों के समीकरण बन जाते है इसी तरह माली प्रत्याशियों होने पर जनरल के साथ यादव एवं जाट समीकरण हो जाता है यही कारण है कि भाजपा के रामलाल शर्मा यहां तीन बार विधायक रहे हैं।
Comment List