पुलिस ने बच्चों के साथ मनाई मकर संक्रांति,

By Desk
On
  पुलिस ने बच्चों के साथ मनाई मकर संक्रांति,

जयपुर। जयपुर पुलिस ने मकर संक्रांति के पावन अवसर पर एक अनूठी पहल करते हुए झालना कच्ची बस्ती और खारवाल बस्ती में बच्चों के साथ यह पर्व मनाया। पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसेफ, अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर योगेश दाधीच और पुलिस उपायुक्त पूर्व तेजस्वनी गौतम ने बच्चों को पतंग, मांझा और लड्डू वितरित किए।
सुबह झालना कच्ची बस्ती में बच्चों का उत्साह देखने लायक था। बच्चों की आवाज़ें "पुलिस अंकल, मुझे पीले रंग की पतंग चाहिए" और "पुलिस आंटी, मुझे ब्लू रंग वाली चकरी दो" से गूंजती रहीं। इस पहल ने न केवल बच्चों बल्कि वहां मौजूद सभी लोगों का दिल जीत लिया।

पुलिसिंग विद ए सोशल कॉज़
इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों के चेहरों पर मुस्कान लाना और पुलिस और समाज के बीच आपसी भरोसे को मजबूत करना था। बच्चों की खुशियों में पुलिसकर्मियों ने भी शामिल होकर इस दिन को खास बना दिया।
खारवाल बस्ती, गलता गेट इलाके में भी जयपुर पुलिस ने इसी तरह पतंग और मिठाई बांटी। पुलिस कमिश्नर ने सभी को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं देते हुए कहा, "जयपुर पुलिस सदैव आपकी सेवा में तत्पर है।"
इस कार्यक्रम में पुलिस आयुक्त बीजू जॉर्ज जोसेफ, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त योगेश दाधीच, DCP उत्तर राशि डोगरा और अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

अन्य खबरें ध्रुवीकरण की राजनीति से चुनाव जीता जा सकता लेकिन अमन चैन कायम रखना मुश्किल : गहलोत

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News