धौलपुर का पार्वती बांध हुआ लबालब, दस गेट खोलकर पानी की निकासी

By Desk
On
 धौलपुर का पार्वती बांध हुआ लबालब, दस गेट खोलकर पानी की निकासी

धौलपुर । पूर्वी राजस्थान के करौली सहित अन्य इलाकों में हो रही बरसात के चलते पार्वती बांध में पानी की आवक हो रही है। रविवार तड़के पार्वती बांध लबालब हो गया, जिसके चलते उसके दस गेट खोलने पड़े। पार्वती बांध से पानी की निकासी के बाद पार्वती नदी में पानी की आवक हो रही है, जिसके चलते प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है।

पूर्वी राजस्थान के सबसे बड़े बांधों में सुमार पार्वती बांध से पानी की निकासी की जा रही है। करौली जिले तथा धौलपुर के डांग इलाके में लगातार हो रही बरसात के बाद पार्वती बांध में पानी की आवक हो रही है। जिसके चलते रविवार रात को पार्वती बांध पूरी तरह लबालब हो गया। बांध की सुरक्षा तथा संभावित खतरे को देखते हुए जिला प्रशासन के निर्देश पर सिंचाई विभाग की ओर से बांध के दस गेट खोलकर पानी की निकासी की जा रही है। बताते चलें कि पार्वती बांध की कुल भराव क्षमता 223.41 मीटर है। रविवार रात को पार्वती बांध का जलस्तर 223.40 मीटर पर पहुंच गया था। जिसके बाद प्रशासन ने रविवार तड़के दस गेट खोल कर पानी की निकासी शुरू कर दी है। सिंचाई विभाग के एक्सईएन राजकुमार सिंघल ने बताया कि पार्वती बांध की भराव क्षमता 223.41 मीटर है, जलस्तर 223.40 हो गया है। पार्वती बांध के कैचमेंट एरिया में 4450 क्यूसेक पानी की आवक हो रही है। पार्वती बांध के गेज को बनाए रखने के लिए गेट संख्या 8,9,10,11,12,13,14,15,16 एवं 17 को 0.9 मीटर खोल कर 70 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। उधर, पार्वती बांध से पानी की निकासी को देखते हुए जिला कलक्टर श्रीनिधि बी टी ने सभी उपखंड अधिकारियों को प्रभावित क्षेत्रों में आवश्यक तैयारियां एवं एहतियात बरतने के निर्देश दिये हैं। प्रभावित 36 गांवों में प्रशासन ने आमजन से नदी के पास न जाने की अपील भी की है। उधर, पार्वती बांध के गेट खोले जाने के बाद पार्वती नदी में पानी की आवक हो रही है।

Read More  खाटूश्याम दर्शन को जा रहे छह श्रद्धालुओं की सड़क हादसे में मौत

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News

17 से 19 सितंबर तक चलने वाले जनसंपर्क अभियान के तहत सभी 200 विधानसभाओं में भाजपा के वरिष्ठ नेता करेंगे प्रवासः- डॉ अरूण चतुर्वेदी 17 से 19 सितंबर तक चलने वाले जनसंपर्क अभियान के तहत सभी 200 विधानसभाओं में भाजपा के वरिष्ठ नेता करेंगे प्रवासः- डॉ अरूण चतुर्वेदी
सीएम भजनलाल शर्मा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड सहित प्रदेश पदाधिकारी एवं जिला पदाधिकारी बूथ स्तर पर करेंगे जनसंपर्कः- डॉ...
उप मुख्यमंत्री ने किया महाराव उम्मेद सिंह के शिक्षा, चिकित्सा और विकास में योगदान का स्मरण
पीएम मोदी ने मेट्रो ट्रेन के दूसरे फेज का उद्धाटन किया
अमृत भारत स्टेशन योजना: तीव्र गति से चल रहा है हनुमानगढ़ स्टेशन के पुनर्विकास का कार्य
राहुल गांधी के डीएनए में ही आरक्षण विरोधी नीतियां है :सम्राट चौधरी
नौसेना कमांडर 17 से 20 सितंबर तक नई दिल्ली में समुद्री चुनौतियों की समीक्षा करेंगे
प्रधानमंत्री ने तमिलनाडु में तूतीकोरिन अंतरराष्ट्रीय कंटेनर टर्मिनल का किया उद्घाटन