भाजपा सांसद कंगना रनौत का एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने फूंका पुतला

By Desk
On
  भाजपा सांसद कंगना रनौत का एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने फूंका पुतला

वाराणसी । किसान आंदोलन पर हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से भाजपा सांसद कंगना रनौत के बयान को लेकर विरोधी दल के कार्यकर्ता लगातार उन पर निशाना साध रहे हैं। बुधवार को यहां महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के मुख्य गेट पर जुटे एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने सांसद कंगना रनोत के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कार्यकर्ताओं ने कंगना से बयान को लेकर माफी मांगने की मांग कर उनका प्रतीक रूप से पुतला भी फूंका। कांग्रेस छात्र संगठन के पदाधिकारी ऋषभ पांडेय ने कहा कि भाजपा सांसद ने विवादित बयान देकर किसान आंदोलन में शामिल रहे किसानों का अपमान किया है।

कंगना रनोट को अपने बयान के लिए देश के किसानों से माफी मांगनी चाहिए। अन्य नेताओं ने कहा कि कंगना पद्मश्री अवार्ड से सम्मानित हैं, लेकिन जिस तरह से वह बयानबाजी करती हैं,वह सभ्य तरीका नहीं है। कंगना ने एक इंटरव्यू में कहा था कि अगर पार्टी का शीर्ष नेतृत्व कमजोर होता तो भारत में भी बांग्लादेश जैसे हालात हो सकते थे। सभी ने देखा है कि किसान आंदोलन में क्या-क्या हुआ। प्रदर्शन के नाम पर हिंसा फैलाई गई। वहां रेप हो रहे थे, लोगों को मारकर लटकाया जा रहा था। केंद्र सरकार के कृषि कानूनों को वापस लेने के फैसले को सही ठहराते हुए कंगना ने कहा कि जब बिल वापस हुआ तो सभी उपद्रवी चौंक गए, क्योंकि उनकी योजना तो बहुत लंबी थी। इस बयान को लेकर कंगना विरोधी दलों के साथ किसान संगठनों के निशाने पर हैं।

Read More  सीएम योगी का पोषण मंत्र- बच्चों की सेहत सुधरेगी तो पीढ़ी संवरेगी

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News

17 से 19 सितंबर तक चलने वाले जनसंपर्क अभियान के तहत सभी 200 विधानसभाओं में भाजपा के वरिष्ठ नेता करेंगे प्रवासः- डॉ अरूण चतुर्वेदी 17 से 19 सितंबर तक चलने वाले जनसंपर्क अभियान के तहत सभी 200 विधानसभाओं में भाजपा के वरिष्ठ नेता करेंगे प्रवासः- डॉ अरूण चतुर्वेदी
सीएम भजनलाल शर्मा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड सहित प्रदेश पदाधिकारी एवं जिला पदाधिकारी बूथ स्तर पर करेंगे जनसंपर्कः- डॉ...
उप मुख्यमंत्री ने किया महाराव उम्मेद सिंह के शिक्षा, चिकित्सा और विकास में योगदान का स्मरण
पीएम मोदी ने मेट्रो ट्रेन के दूसरे फेज का उद्धाटन किया
अमृत भारत स्टेशन योजना: तीव्र गति से चल रहा है हनुमानगढ़ स्टेशन के पुनर्विकास का कार्य
राहुल गांधी के डीएनए में ही आरक्षण विरोधी नीतियां है :सम्राट चौधरी
नौसेना कमांडर 17 से 20 सितंबर तक नई दिल्ली में समुद्री चुनौतियों की समीक्षा करेंगे
प्रधानमंत्री ने तमिलनाडु में तूतीकोरिन अंतरराष्ट्रीय कंटेनर टर्मिनल का किया उद्घाटन