आईएएस डा. नीरज के. पवन ने सम्भाला खेल सचिव तथा राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद के अध्यक्ष का पदभार 

बजट घोषणाये तय समय पर पूरी करना प्राथमिकता

On
आईएएस डा. नीरज के. पवन ने सम्भाला खेल सचिव तथा राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद के अध्यक्ष का पदभार 

अधिकारियों की ली बैठक, स्टेडियम का किया दौरा 

जयपुर, 9 सितम्बर। सोमवार को आईएएस डा. नीरज के. पवन ने शासन सचिव, युवा मामले एवं खेल विभाग, राजस्थान सरकार तथा अध्यक्ष, राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद का पदभार सम्भाल लिया है। सवाई मान सिंह स्टेडियम आने पर सभी अधिकारियों व कर्मचारियों ने उनका स्वागत किया। उन्होंने समस्त अधिकारियों से परिचय प्राप्त करने के साथ ही राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद द्वारा संचालित विभिन्न कार्यों की जानकारी ली। 180d17ef-9a2c-4d51-a369-485ab091e2dc

इस अवसर पर डा. नीरज के. पवन ने कहा कि युवा मामले एवं खेल विभाग की कुल 28 बजट घोषणायें है। इन घोषणओ की क्रियान्विति माननीय मुख्यमंत्री जी की मंशानुसार तय समय पर पूरी की जायेगी। खिलाड़ियों के लिये प्रशिक्षकों के लिए अच्छी व्यवस्था की जायेगी, जिससे ज़्यादा से ज़्यादा पदक जीत सके। 

अन्य खबरें राजस्थान मंत्रिमंडल संपर्क नंबर एवं पता

उन्होंने कहा कि हम एक टीम के रूप में कार्य करते हुए खेलों का विकास करने के साथ साथ  राजस्थान के खेलों को बुलन्दी पर लेकर जायेंगे। हमारे खेलमंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ स्वयं बहुत ख्यातिनाम खिलाड़ी रहे है। उनके नेतृत्व व मार्गदर्शन में हम प्रदेशभर में खेलों का माहौल बनाकर भविष्य के लिए पदक विजेता खिलाड़ी तैयार करेंगे। 0253b715-dce0-485e-91bc-c9017dde41eb

अन्य खबरें शुभ्रा सिंह और पुरुषोत्तम शर्मा ने ड्राइवर और कंडक्टरों को बाँटे दिवाली के उपहार 

डा. नीरज के. पवन ने कहा कि राज्य सरकार की स्पष्ट मंशा है कि जितने भी निर्माण कार्य चल रहे है, वे जल्दी से जल्दी पूरे हो, जिससे प्रदेश के खिलाड़ियों को इसका लाभ मिल सके। 

अन्य खबरें  एनिकट में डूबने से 15 वर्षीय लड़के की मौत

उन्होंने बैठक के बाद सवाई मान सिंह स्टेडियम के मुख्य क्रिकेट मैदान, निर्माणाधीन खेल भवन, क्रिकेट एरिना, बैडमिंटन हॉल तथा रीहेब सेंटर का दौरा किया।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News