रोजगार मेले का शुभारंभ : शेखावत ने कहा- प्रधानमंत्री के विजन के चलते लगातार रोजगार उपलब्ध कराने के प्रयास जारी
जोधपुर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से बेरोजगारी को समाप्त कर युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आयोजित किये जा रहे रोजगार मेलों की श्रृंखला में 13वां रोजगार मेला जोधपुर के पीजी महिला महाविद्यालय में केंद्रीय संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया, जहां विशिष्ट अतिथि के रूप में राज्यसभा सदस्य राजेंद्र गहलोत और शहर विधायक अतुल भंसाली मौजूद रहे।
विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के माध्यमसे सरकारी नौकरियों में चयनित 51 हजार से अधिक अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान करने के उद्देश्य से पूरे देश भर में आयोजित किए गए रोजगार मेले के चलते जोधपुर में भी पीजी महिला महाविद्यालय में रोजगार मेले का आयोजन किया गया,जहां रेलवे डीआरएम पी के सिंह, बीएसएफ आईजी एम एल गर्ग और डाक विभाग के पोस्ट मास्टर जनरल बी एल सोनल भी मौजूद रहे। इस दौरान डाक विभाग,रेलवे,बीएसएफ और एसएसबी में चयनित हुए युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे गए। नियुक्ति पर पाकर युवाओं के चेहरे खिल उठे।
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने 13वें रोजगार मेले को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री की युवाओं को रोजगार से जोडऩे के संकल्प के चलते 2021 में जब पहले रोजगार मेला आयोजित हुआ था तब से लेकर के मुझे आज इस 13वें मेंले में शामिल होने का सौभाग्य पूर्ण अवसर मिला है ,2022 से लेकर के पहले रोजगार मेले से पिछली सरकार के या सरकार के पिछले कालखंड में 12 मार्च 2024 को जब चुनाव के आचार संहिता लगी थी उससे पहले जो रोजगार मेला आयोजित हुआ था और जिसमें मुझे स्मरण आता है कि एक लाख से ज्यादा नियुक्ति पत्र दिए गए तब तक कुल मिलाकर के 8 लाख लोगों को ऐसे नियुक्ति पत्र बिना किसी अड़चन के, बिना किसी परेशानी के बिना किसी भेदभाव के पारदर्शी तरीके से परीक्षाएं आयोजित करके और परीक्षा का क्रम पूरा करके इस तरह के रोजगार के पत्र रोजगार मेलों के माध्यम से दिए गए।
इसी अनुक्रम में मैं आज आप सबको एक बार फिर स्मरण करना चाहता हूं देश के प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी ने एक सर्टेन लेवल तक की पदों की भर्ती में जो इंटरव्यू की बाध्यता थी उस बाध्यता को खत्म करके प्रधानमंत्री ने सर्टेन लेवल तक के पदों में इंटरव्यू की व्यवस्था को ही समाप्त कर दिया और मैं जिम्मेदारी से कह सकता हूं और आप लोग निश्चित रूप से इसमें मेरी साथ में अपनी सहमति व्यक्त करेंगे कि इस नौकरी की भर्ती की प्रयुक्त प्रक्रिया में आपको किसी भी तरह के ऐसी सिफारिश की आवश्यकता नहीं पड़ी हो आपने अपनी योग्यता के आधार पर अपनी प्रतिभा के आधार पर अपने परिश्रम के आधार पर अपने पुरुषार्थ के आधार पर यह नौकरी अर्जित की ओर अवसर पर आप सबको शुभकामनाएं। इस अवसर पर राज्यसभा सदस्य राजेंद्र गहलोत ने भी संबोधित किया।
प्रधानमंत्री का जताया आाभार :
रोजगार मेले के समापन के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने रोजगार मेले के माध्यम से युवाओं को रोजगार मिलने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया और कहा कि प्रधानमंत्री के विजन के चलते लगातार रोजगार उपलब्ध कराने के प्रयास जारी है और यह सिलसिला अनवरत चलता रहेगा। हरियाणा में पर्ची और खर्ची के आधार पर अब तक सरकारी नौकरियां दिए जाने के मामले का जिक्र करते हुए कहा कि अब हमारी पारदर्शी सरकार ऐसी है या पर्ची और खर्ची नहीं बल्कि योग्यता के आधार पर नौकरियां दी जा रही है। केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए कहा किअयोध्या के रामलीला मंदिर में रामलला के बिराजने के बाद इस बार पहली दीपावली है और यह पूरे देशवासियों के लिए गर्व की बातहै।
Comment List