दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे की क्वालिटी पर उठने लगे सवाल 

On
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे की क्वालिटी पर उठने लगे सवाल 

देश के सबसे लंबे और तेज रफ्तार दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे की क्वालिटी पर अब सवाल उठने लगे हैं. एक्सप्रेस-वे पर दौसा एरिया में भांडारेज टोल के समीप अचानक जमीन धंस गई और गहरा गड्ढा हो गया. 

जांच पड़ताल में सामने आया कि चूहे या किसी अन्य जीव के बिल के कारण वहां बारिश का पानी इकट्ठा हो गया और एक्सप्रेस-वे की सड़क धंस गई. हालांकि, यह दावे कितने सच हैं? यह अभी कहा नहीं जा सकता. लेकिन गड्ढे को ठीक कर दिया गया है 
राजस्थान के दौसा जिले में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे का एक हिस्सा टूट गया, जिससे यातायात बाधित हो गया। बताया जा रहा है कि क्षेत्र में बारिश के बाद मिट्टी धंसने से यह गड्ढा बन गया है। भंडारेज इंटरचेंज के पास खंभा नंबर 182.300 पर गड्ढा देखा गया। गड्ढे के वीडियो ने निर्माण कंपनी की लापरवाही की पोल खोल दी। गड्ढे पर नजर पड़ते ही एनएचएआई के अधिकारी हरकत में आए और मौके पर पहुंचे। हालांकि बीच सड़क पर बने गड्ढे के कारण कोई जनहानि नहीं हुई। निर्माण कंपनी की एक टीम ने सड़क के प्रभावित हिस्से पर रखरखाव का काम शुरू कर दिया।
फिलहाल मामले की जांच शुरू कर दी गई है। अलग-अलग दावे किए जा रहे हैं। एक दावा यह भी सामने आ रहा है कि चूहे या किसी अन्य जीव के बिल के कारण वहां बारिश का पानी इकट्ठा हो गया और एक्सप्रेस-वे की सड़क धंस गई। हालांकि, इसमें कितनी सच्चाई है इसके बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता है। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे राजस्थान के कई जिलों से होकर गुजरता है. भारत के सबसे बड़े आठ लेन वाले एक्सप्रेसवे पर गाड़ियां तेज रफ्तार से दौड़ती हैं. 

अन्य खबरें  कैबिनेट मंत्री राज्यवर्धन राठौड़ ने की जेडीए अफसरों के साथ बैठक

इस मानसून सीजन में भारी बारिश के कारण जिले की सड़कें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई हैं। एक्सप्रेस-वे पर कई जगह गहरे गड्ढे हो गए हैं। देश का सबसे लंबा एक्सप्रेसवे - दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे - लगभग 90,000 करोड़ की लागत से बनाया जा रहा है। इसके सोहना-दौसा खंड का उद्घाटन प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने 12 फरवरी, 2023 को धनावद में किया था। जिसके बाद दौसा और दिल्ली के बीच परिचालन शुरू हुआ।

अन्य खबरें  समाज की महापंचायत बुलाने की तैयारी,

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

Latest News

  राजनीति करने वाले दल वक्फ संशोधन बिल को रोक नहीं पाएंगे : केशव प्रसाद राजनीति करने वाले दल वक्फ संशोधन बिल को रोक नहीं पाएंगे : केशव प्रसाद
लखनऊ । उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने वक्फ बोर्ड संशोधन बिल के खिलाफ आल इंडिया मुस्लिम...
भड़काऊ बयान देने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो : शहजाद पूनावाला
राजस्थान प्रशासनिक और लेखा सेवा के प्रशिक्षु अधिकारियों ने की मुलाकात
अतिरिक्त मुख्य सचिव ने ली अधिकारियों की बैठक,
राजस्थान पर्यटन स्थलों के संरक्षण एवं संवर्धन से जुड़े बिंदुओं पर हुई चर्चा
2026 के प्रचार के लिए एलयूबी और सीडोस ने लगाई स्टॉल
राजस्थान के मंत्री जोगाराम का पलटवार, बोले- 'परिणाम सामने है'