इंटरव्यू लेने पहुंची महिला पत्रकार तो गोद में बैठ गए सीपीएम नेता, पार्टी से निलंबित

By Desk
On
   इंटरव्यू लेने पहुंची महिला पत्रकार तो गोद में बैठ गए सीपीएम नेता, पार्टी से निलंबित

कोलकाता । भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के नेता तन्मय भट्टाचार्य की शर्मनाक हरकत का खुलासा हुआ है। उनका इंटरव्यू लेने पहुंची एक महिला पत्रकार की गोद में वे जा बैठे। महिला ने सोशल मीडिया पर अपने साथ हुई आपबीती को लाइव आकर शेयर की है। पत्रकार ने बताया कि उसने कई बार इंटरव्यू किया है और हर बार वह किसी न किसी तरह से अश्लील तरीके से छूने की कोशिश करते थे। इस घटना के सामने आने के बाद पार्टी ने उन्हें निलंबित कर दिया है। रविवार देर शाम को पार्टी के राज्य सचिव मोहम्मद सलीम ने यह घोषणा की। उन्होंने बताया कि इस मामले में पार्टी द्वारा आंतरिक जांच की जाएगी और जब तक जांच चलेगी, तन्मय निलंबित रहेंगे। इसके बाद जांच समिति की सिफारिशों के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह घटना तब सामने आई जब एक महिला पत्रकार ने सोशल मीडिया पर आरोप लगाया कि इंटरव्यू के दौरान तन्मय ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पार्टी के भीतर भी हलचल मच गई। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए सलीम ने कहा, "महिला पत्रकार के आरोप गंभीर हैं और ऐसी घटनाओं को हम माफ नहीं करते हैं। हमारी पार्टी ऐसी हरकतों का समर्थन नहीं करती।"

अन्य खबरें क्यों हायर कर नहीं पर पड़ती है ब्रांडिंग के लिए PR एजेंसी ?

सलीम ने बताया कि पार्टी में एक आंतरिक शिकायत समिति है जो ऐसी घटनाओं की जांच करती है। उन्होंने कहा, "हमें इस मामले में उचित समय पर कार्रवाई करनी होगी। इसी वजह से हमने तुरंत तन्मय को निलंबित करने का निर्णय लिया है।" इसके साथ ही, पुलिस भी इस मामले की जांच कर रही है। शिकायत दर्ज होने के बाद बराहनगर थाने में प्राथमिकी भी दर्ज की गई है।

अन्य खबरें RBI की नई गाइडलाइन,दो बैंक में खाता रखने पर लगेगा जुर्माना

महिला पत्रकार ने अपने सोशल मीडिया लाइव में बताया कि तन्मय ने उनकी अनुमति के बिना उनसे दुर्व्यवहार करने का प्रयास किया। इस वीडियो के बाद सोशल मीडिया पर बवाल मच गया। जब तन्मय से इस बारे में संपर्क किया गया तो उन्होंने इसे केवल मजाक बताया, और कहा कि वे पहले भी महिला पत्रकार से इसी प्रकार मजाक करते आए हैं।

अन्य खबरें  आधी रात को शराब ठेके में तोड़फोड़, सेल्समैन पर किये हवाई फायर

सीपीएम के वरिष्ठ नेता और उत्तर 24 परगना जिले के प्रमुख सदस्य सुजन चक्रवर्ती ने भी इस मामले पर प्रतिक्रिया दी और कहा, "हमारी पार्टी अन्य दलों की तरह नहीं है। हम इस मामले को गंभीरता से लेंगे और उचित जांच प्रक्रिया का पालन करेंगे।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News

 शादी के सवाल पर शर्माए एक्टर कार्तिक आर्यन शादी के सवाल पर शर्माए एक्टर कार्तिक आर्यन
कार्तिक आर्यन की फिल्म 'भूल भूलैया-3' को लेकर हर कोई काफी उत्सुक है। इस फिल्म को फिलहाल लोगों का प्यार...
फिल्म 'सिंघम अगेन' ने पांच दिन में की डेढ़ साै कराेड़ से अधिक की कमाई
कैबिनेटः केंद्र सरकार एफसीआई में करेगी 10,700 करोड़ रुपये का इक्विटी निवेश
सरयू तट पर छठ उत्सव मनाएंगी हजारों महिलाएं
राहुल गांधी की भारतीय नागरिकता रद्द करने की मांग पर दिल्ली हाई कोर्ट में सुनवाई 6 दिसंबर को
बस्तर संभाग के शासकीय कार्यालयों पर बिजली बिल बकाया एक अरब 16 करोड़ से अधिक
कुंदरकी विधानसभा उपनिर्वाचन : घट गए 8745 मतदाता